रक्षा मंत्रालय

गणतंत्र दिवस 2021 पर प्रतिष्ठित सेवा और वीरता पुरस्कार विजेता

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2021 9:56PM by PIB Delhi

26 जनवरी 2021 के अवसर पर निम्नलिखित नौसैनिकों को प्रतिष्ठित / सेवा / वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है: -

 

परम विशिष्ट सेवा मेडल

  1. वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, एवीएसएम, वीएसएम
  2. वाइस एडमिरल  एमएस पवार, एवीएसएम, वीएसएम
  3. वाइस एडमिरल  एसआर सरमा, एवीएसएम, वीएसएम

अति विशिष्ट सेवा पदक

  1. रियर एडमिरल फिलिप जॉर्ज पोर्टिनमोटिल, एनएम
  2. रियर एडमिरल वी मोहन डॉस, वीएसएम
  3. रियर एडमिरल श्रीनिवास वेनम, एनएम
  4. रियर एडमिरल स्वामीनाथ कृष्णा, वीएसएम
  5. आर एडीएम स्वामीनाथ राजन, एनएम
  6. रियर एडमिरल संजय वात्सयान, एनएम
  7. रियर एडमिरल श्रीकुमार नायर, एनएम

नौ सेना  पदक (वीरता)

  1. कमांडर गौरव कुमार सैनी

 नौ सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण)

  1. सर्जन रियर एडमिरल शीतला मथाई, वीएसएम
  2. सीएमडीई रवी मालहोत्रा, वीएसएम
  3. कोमोडोर अनिल मारिया
  4. कोमोडोर राहुल विल्स गोखले
  5. कोमोडोर राजदीप सिंह धालीवाल
  6. कोमोडोर एएन सतीश मेघनाथ सेनाई
  7. कैप्टन सतीश मेघनाथ शेंई
  8. कैप्टन पीई प्रसाद

विशिष्ट सेवा पदक

  1. रियर एडमिरल संदीप मेहता
  2. सर्जन रियर एडमिरल आरती सरीन
  3. कोमोडोर श्रीकांत केसनुर बंदोपंत
  4. कोमोडोर अशोक कुमार राय
  5. कोमोडोर सिद्धार्थ सन्त
  6. कोमोडोर प्रशांत चौधरी
  7. कोमोडोर अजय बी
  8. कोमोडोर रमेश एमएस मेनन
  9. कोमोडोर मारवाहा गौतम
  10. कैप्टन पंकज चौहान
  11. सर्जन कैप्टन दिव्या गौतम
  12. कैप्टन बिरेंद्र सिंह बैंस
  13. कैप्टन सुमित सिंह सोढ़ी
  14. कैप्टन कपिल भाटिया
  15. सर्जन कमांडर कौशिक कुमार भोल
  16. जय सिंह एमसीपीओ (जीडब्ल्यू)

 

एमजी/ एएम/ केजे


(रिलीज़ आईडी: 1692474) आगंतुक पटल : 379
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Bengali , English , Urdu , Manipuri