विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों एवं संचार के अन्य प्रकारों सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए विज्ञान को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास

Posted On: 25 DEC 2020 9:45PM by PIB Delhi

आईआईएसएफ-2020

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों एवं संचार के अन्य प्रकारों सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए विज्ञान को आम लोगों तक पहुंचाने में सहायता करने के लिए केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों की आज प्रशंसा की।

छठे भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के एक हिस्से के रूप में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म समारोह के समापन सत्र को एक वीडियो द्वारा संबोधित करते हुए उन्होंने नोट किया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी की किसी देश के सामाजिक आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आम लोगों के बीच ज्ञान बांटने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर सूचनाओं को प्रसारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन सराहनीय था।

महोत्सव का आयोजन फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों एवं संचार के अन्य प्रकारों के माध्यम से देश में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने तथा वैज्ञानिक सूचना को बढ़ावा देने के अधिदेश के साथ केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक स्वायतशासी संस्थान, विज्ञान प्रसार द्वारा किया गया था।

भारत के फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष तथा अंतर्राष्ट्रीय रूप से विख्यात फिल्म निर्माता शेखर कपूर, जो मुख्य अतिथि थे, ने कहा कि वैज्ञानिकों और फिल्मकारों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है क्योंकि वैज्ञानिक खोज के लिए उत्सुकता और रोमांच की भावना की आवश्यकता होती है और अच्छे फिल्म निर्माता विज्ञान एवं वैज्ञानिकों पर प्रेरणादायी फिल्में बनाने के द्वारा युवा पीढ़ी के बीच इस गुण को विकसित करने में सहायता कर सकते हैं।

पर्यावरणविद् तथा फिल्म निर्देशक एवं निर्माता माइक पांडे ने विज्ञान संबंधित विषय वस्तुओं पर वृत्तचित्र एवं अन्य फिल्मों के शक्तिशाली माध्यम का उपयोग करने के लिए क्षमता निर्माण करने हेतु अधिक आर्थिक और अन्य सहायता की अपील की।

विज्ञान प्रसार के निदेशक नकुल पाराशर ने घोषणा की कि विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों की क्षमता का किस प्रकार दोहन किया जाए, इस पर नियमित विचार-विमर्श एवं अनुशंसाओं के लिए शीघ्र ही फिल्मकारों एवं अन्य हितधारकों की एक विशेष स्थायी समिति का गठन किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमएस



(Release ID: 1683765) Visitor Counter : 231


Read this release in: English , Urdu