विद्युत मंत्रालय

ऊर्जा सचिव का अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग का दौरा; जिले में लघु एवं सूक्ष्म-हाइड्रो परियोजनाओं की समीक्षा की

Posted On: 04 DEC 2020 3:58PM by PIB Delhi

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय में सचिव श्री संजीव नंदन सहाय ने 3 दिसंबर 2020 को अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिले का दौरा किया। श्री सहाय की इस यात्रा के दौरान संयुक्त सचिव (हाइड्रो) श्री तन्मय कुमार, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री ए.के. सिंह तथा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री के. श्रीकांत भी उनके साथ मौजूद थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0014JUG.jpg

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय में सचिव श्री संजीव नंदन सहाय के साथ संयुक्त सचिव (हाइड्रो) श्री तन्मय कुमारनेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री ए.के. सिंह और पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री के. श्रीकांत 3 दिसंबर 2020 को अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिले के दौरे के दौरान उपस्थित थे।

चांगलांग हेलिपैड पर ऊर्जा सचिव के आगमन पर अरुणाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष श्री टेसम पोंगटे और चांगलांग (दक्षिण) के विधायक श्री फोसुम खिमहूम द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया। चांगलांग जिले के उपायुक्त (आई/सी), पुलिस अधीक्षक और एनएचपीसी तथा पीजीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनकी अगवानी की।

चांगलांग के सर्किट हाउस में ऊर्जा सचिव का स्थानीय निवासियों द्वारा गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां पर यह स्मरण किया जा सकता है कि, भारत सरकार के ऊर्जा सचिव श्री संजीव नंदन सहाय वर्ष 1991-94 के दौरान उपायुक्त के रूप में चांगलांग के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने श्री सहाय के कार्यकाल के दौरान चांगलांग में किए गए अपार विकास कार्यों को याद किया।

ऊर्जा सचिव ने चांगलांग जिले की लघु एवं सूक्ष्म-हाइड्रो परियोजनाओं के विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक की अध्यक्षता चांगलांग (दक्षिण) के विधायक माननीय श्री फोसुम खिमहूम ने की, जिसमें अरुणाचल प्रदेश राज्य जल विद्युत विभाग ने जिले में मिनी और माइक्रो-हाइड्रो परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीजीसीआईएल द्वारा ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई और ऊर्जा सचिव ने मंत्रालय द्वारा सभी आवश्यक मदद और समर्थन का आश्वासन दिया।

***

एमजी/एएम/एनकेएस/एसएस



(Release ID: 1678444) Visitor Counter : 217


Read this release in: English