वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

सरकार ने किसानों के हित में 15 मार्च से प्याज के निर्यात की अनुमति दी

Posted On: 02 MAR 2020 7:52PM by PIB Delhi

      सरकार ने 15 मार्च, 2020 से प्याज के निर्यात की अनुमति दी है। वाणिज्य विभाग के विदेश व्यापार महानिदेशालय  ने आज इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज, जो मौजूदा नीति के अनुसार "निषिद्ध" श्रेणी में है, संशोधित नीति में "मुक्त" श्रेणी के तहत होंगे। अधिसूचना का प्रभाव यह होगा कि 15 मार्च, 2020 से सभी प्रकार के प्याज के निर्यात को लेटर ऑफ क्रेडिट और न्यूनतम निर्यात मूल्य की किसी शर्त से मुक्त कर दिया गया है।

 

      वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘’किसान हित में सरकार द्वारा 15 मार्च से प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी जाएगी। इस निर्णय से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।‘’

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ERSE.gif

 

 

एएम/एसकेएस/एसके-6064

 

 


(Release ID: 1604959) Visitor Counter : 251


Read this release in: English