पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

दिसम्‍बर, 2019 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर रिपोर्ट

Posted On: 22 JAN 2020 3:03PM by PIB Delhi

कच्‍चे तेल का उत्‍पादन

दिसम्‍बर, 2019 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2650.81 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 10.85 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (दिसम्‍बर, 2018) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 7.39 फीसदी कम है। अप्रैलदिसम्‍बर, 2019 के दौरान कच्‍चे तेल का कुल उत्‍पादन 24375.57 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 6.01 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 6.02 फीसदी कम है। दिसम्‍बर, 2019 में कच्‍चे तेल का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल दिसम्‍बर, 2019 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है।

तालिका-1: कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (टीएमटी में)

तेल कंपनी

लक्ष्‍य

दिसम्‍बर (माह)

अप्रैल-दिसम्‍बर (संचयी)

2019-20 (अप्रैल-मार्च)

2019-20

2018-19

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2019-20

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

ओएनजीसी

22153.90

1985.59

1748.63

1761.22

99.29

16161.21

15386.96

15908.16

96.72

ओआईएल

3424.90

294.75

207.74

274.93

75.56

2559.29

2354.74

2516.56

93.57

पीएससी फील्‍ड्स

9463.34

693.02

694.44

826.17

84.06

7214.10

6633.87

7512.84

88.30

कुल

35042.15

2973.36

2650.81

2862.32

92.61

25934.60

24375.57

25937.56

93.98

 

नोट: पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

 

ग्राफ-1 कच्‍चे तेल का मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001T3WP.png

 

यूनिटवार उत्‍पादन का ब्‍यौरा और उत्‍पादन में कमी के कारणों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:

दिसम्‍बर, 2019 में ओएनजीसी ने 1748.63 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से 11.93 प्रतिशत कम है और दिसम्‍बर, 2018 में हुए उत्‍पादन की तुलना में 0.71 प्रतिशत कम है। अप्रैल-दिसम्‍बर, 2019 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 15386.96 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से 4.79 प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में 3.28 प्रतिशत कम है। उत्‍पादन में कमी के कारण निम्‍नलिखित हैं:

  • एनबीपी और रत्‍ना आर-सीरीज फील्‍ड्स के कुओं में इलेक्ट्रिकल सबमर्सिबल पंपों (ईएसपी) से जुड़ी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हुईं।
  • मुम्‍बई हाई, हीरा, नीलम और बी-173ए क्षेत्रों (फील्‍ड) के कुछ कुओं में जल कटौती में वृद्धि दर्ज की गई।

प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन

दिसम्‍बर, 2019 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन 2640.80 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 11.13 फीसदी कम है और दिसम्‍बर, 2018 में हुए उत्‍पादन की तुलना में 7.87 फीसदी कम है। अप्रैल-दिसम्‍बर, 2019 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्‍पादन 23850.36 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 6.95 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 3.24 फीसदी कम है। दिसम्‍बर, 2019 में प्राकृतिक गैस का यूनिट-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-दिसम्‍बर, 2019 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-2 में दर्शाया गया है।

तालिका-2: प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (एमएमएससीएम)

तेल कंपनी

लक्ष्‍य

दिसम्‍बर(माह)

अप्रैल-दिसम्‍बर (संचयी)

2019-20 (अप्रैल-मार्च)

2019-20

2018-19

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2019-20

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

ओएनजीसी

25848.00

2260.13

1998.37

2196.99

90.96

19011.12

17918.28

18416.25

97.30

ओआईएल

3309.59

273.53

225.98

232.65

97.13

2533.82

2077.79

2060.79

100.82

पीएससी फील्‍ड्स

5395.20

437.76

416.44

436.86

95.33

4087.42

3854.29

4173.16

92.36

कुल

34552.79

2971.43

2640.80

2866.49

92.13

25632.36

23850.36

24650.21

96.76

 

नोट: पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

 

ग्राफ-2: प्राकृतिक गैस का मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002S9S7.png

 

तालिका 3: रिफाइनरियों में मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003NPT1.png

 

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आरआरएस/जीआरएस-5415



(Release ID: 1600234) Visitor Counter : 103


Read this release in: English