रक्षा मंत्रालय

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अंतर-सेवा सामंजस्य बढ़ाने के लिए मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ ब्रांच प्रमुखों के साथ पहली बैठक की

Posted On: 02 JAN 2020 6:05PM by PIB Delhi

रक्षा स्टाफ (सीडीएस) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी, 2020 को मुख्यालय एकीकृत रक्षा कर्मचारी (मुख्यालय आईडीएस) के महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने सभी को नये साल की बधाई देते हुए समयबद्ध तरीके से अंतर-सेवा तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के लिए ब्रांच प्रमुखों से सिफारिश करने का निर्देश दिया।

सीडीएस ने 30 जून, 2020 तक वायु रक्षा कमान बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने 30 जून और 31 दिसंबर, 2020 तक तालमेल के निष्पादन के लिए प्राथमिकताओं को भी निर्धारित किया। सामंजस्य और तालमेल के लिए चिन्हित कुछ क्षेत्रों में साझा लॉजिस्टिक्स सपोर्ट पूल बनाना है, जहां दो या उससे अधिक सेवाओं की उपस्थिति है।

जनरल रावत ने सामान्य कार्य प्रणाली पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि सेना के तीनों अंगों और तटरक्षक से परामर्श किया जाना चाहिए और समय से उनके विचारों को प्राप्त किया जाना चाहिए। यद्पि निर्णय संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए लिए जाएंगे। निष्फल रस्मी गतिविधियों में कमी की जाएगी, क्योंकि उनमें मानव शक्ति लगती है।

सीडीएस ने जोर देकर कहा कि सभी को वांछित परिणाम प्राप्त करने और नये स्वस्थ विचार के साथ काम करना चाहिए।

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एजी/एमएस–5102

 


(Release ID: 1598338) Visitor Counter : 391


Read this release in: English