संस्‍कृति मंत्रालय

आंध्रप्रदेश के गोट्टीप्रोलू में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण द्वारा खुदाई से इसके प्रागैतिहासिक काल में व्‍यापार केन्‍द्र होने का संकेत मिला


यहां 2000 वर्ष पुरानी ईंट की संरचना और विष्‍णु की मूर्ति भी खुदाई में मिली

Posted On: 31 OCT 2019 5:59PM by PIB Delhi

आंध्रप्रदेश के नेल्‍लोर (अब श्री पोट्टी श्री रामुलू के रूप में नाम रखा गया है) में नायडूपेटा के निकट गोट्टीप्रोलू में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण की एक टीम-6बंगलौर द्वारा की गई खुदाई के पहले चरण में व्‍यापक तौर पर ईंटों वाली संरचना से घिरी एक विशाल बस्‍ती के अवशेष मिले हैं। खुदाई में मिली कई अन्‍य प्राचीन वस्‍तुओं में विष्‍णु की एक आदमकद मूर्ति और वर्तमान युग की शुरूआती शताब्दियों के विभिन्‍न प्रकार के बर्तन शामिल हैं।   

 

ड्रोन से ली गई तस्‍वीर   में   गोट्टीप्रोलू गांव और  खुदाई क्षेत्र

गोट्टीप्रोलू (13° 56’ 48” उत्‍तर; 79° 59’ 14” पूरब) में नायडूपेट से लगभग 17 किलोमीटर पूरब और तिरूपति तथा नेल्‍लोर से 80 किलोमीटर दूर स्‍वर्णमुखी की सहायक नदी के दायें किनारे पर स्थित है। विस्‍तृत कटिबंधीय अध्‍ययन और ड्रोन से मिली तस्‍वीरों से एक किले से घिरी प्राचीन बस्‍ती की पहचान करने में मदद मिली है। बस्‍ती की पूर्वी और दक्षिणी ओर किलाबंदी काफी स्‍पष्‍ट है, जबकि दूसरी ओर आधुनिक बस्तियों के परिणाम स्‍वरूप यह अस्‍पष्‍ट प्रतीत होती है।

इस खुदाई से ईंट से निर्मित विभिन्‍न आकारों और रूपों की संरचना मिली है।

  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
 

 

खुदाई में मिले अन्‍य प्राचीन संरचनाएं, मूर्तियां एवं बर्तन, आदि

  

इस खुदाई में पक्की ईंटों से निर्मित संरचना मिली है, जो 75 मीटर से अधिक लम्‍बी, लगभग 3.40 मीटर चौड़ी और लगभग 2 मीटर ऊंची है। खुदाई में ईंटों से बना आयताकार टैंक भी मिला है। ईंटों का आकार 43-40 सेमी आकार पाया गया है, जिसकी तुलना कृष्‍णा घाटी यानी अमरावती और नागार्जुनकोंडा की सातवाहन/इक्ष्‍वाकु काल की संरचनाओं से की जा रही है। ईंटों के आकार और अन्‍य खोजों के आधार पर इन्‍हें अथवा दूसरी-पहली शताब्‍दी ईस्‍वी पूर्व अथवा उसके कुछ समय बाद (लगभग 2000 वर्ष पुराने) के समय का माना जा रहा है।

खुदाई में मिले अवशेषों के अलावा, गांव के पश्चिमी हिस्‍से से जमीन के नीचे विष्‍णु की मूर्ति भी मिली है।

इस क्षेत्र के लोगों ने, प्राचीनकाल में व्‍यापार में आसानी के लिए समुद्र, नदी और झील (पुलिकट) से निकटता को ध्‍यान में रखते हुए, 15 किलोमीटर की दूरी पर किलाबंदी किए गए दो नगरों को बसाने को अपनी प्रमुखता दी थी।

****

आरकेमीणा/आरएनएम/एए/एसकेएस/आरएन 3930

 


(Release ID: 1589981) Visitor Counter : 200
Read this release in: English