उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

सरकार ने प्‍याज का न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य 850 डॉलर प्रति टन तय किया

Posted On: 13 SEP 2019 8:28PM by PIB Delhi

केन्‍द्र सरकार ने  आईटीसी की (एचएस) अनुसूची 2 के अध्याय 7 के तहत वर्णित प्‍याज की सभी किस्‍मों का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) अगले आदेश तक 850 डॉलर प्रति टन तय किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से इस संबंध में 13 सितंबर, 2019 को अधिसूचना जारी की गई है।  अधिसूचना में कहा गया है कि तय किये गये न्यूनतम निर्यात मूल्य के अनुसार प्‍याज के निर्यात की अनुमति केवल साख पत्र के तहत (लेटर ऑफ क्रेडिट) दी जाएगी।

विस्तृत अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

        *****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एमएस/जीआरएस–3022

 



(Release ID: 1585069) Visitor Counter : 161


Read this release in: English