रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सेना मुख्‍यालय को पुनर्गठित करने के निर्णय को मंजूरी दी

Posted On: 21 AUG 2019 11:48AM by PIB Delhi

 रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सेना मुख्‍यालय को पुनर्गठित करने के बारे में कुछ निर्णयों को अपनी मंजूरी दे दी है। सेना मुख्‍यालय द्वारा किए गए विस्‍तृत आंतरिक अध्‍ययन के आधार पर यह मंजूरी दी गई है। निर्णय निम्‍नानुसार हैं:-

(क) तीनों सेनाओं के प्रतिनिधित्‍व सहित सेना प्रमुख (सीओएएस) के अधीन एक अलग सतर्कता प्रकोष्‍ठ – फिलहाल अनेक एजेंसियों के माध्‍यम से सेना प्रमुख के लिए सतर्कता संबंधी क्रियाकलाप किया जाता है और इसमें किसी एक एजेंसी का हस्‍तक्षेप नहीं है। सेना प्रमुख के अधीन एक स्‍वतंत्र सतर्कता प्रकोष्‍ठ को चालू किया जाएगा। इसके अनुसार, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सेना प्रमुख के अधीन सीधे-सीधे अपर महानिदेशक (सतर्कता) को पदस्‍थापित किया जाएगा। इसमें कर्नल स्तर के तीन अधिकारी (भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में से एक-एक अधिकारी) शामिल होंगे। यह सेना मुख्‍यालय के मौजूदा पदों के तहत किया जाएगा।

(ख) मानवाधिकारों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उप-सेना प्रमुख के अधीन केंद्रित  संगठन – मानवाधिकार से जुड़े करारों और मूल्यों के पालन को उच्च प्राथमिकता देने के लिए, सीधे-सीधे उप-सेना प्रमुख के अधीन अपर महानिदेशक (मेजर जनरल रैंक के अधिकारी) के नेतृत्‍व में एक विशेष मानवाधिकार अनुभाग स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। यह मानव संसाधन संबंधी किसी प्रकार के उल्लंघन की रिपोर्ट की जांच करने के लिए शीर्ष बिंदु होगा। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए और सर्वश्रेष्‍ठ जांच विशेषज्ञता  सुनिश्चित करने के लिए, अनुभाग में एसएसपी/एसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

(ग)  फील्ड आर्मी के फॉर्मेशनों/यूनिटों में सेना मुख्‍यालय के 206 सेना अधिकारियों  को पदस्‍थापित किया जाएगा – सेना मुख्‍यालय से कुल 206 अधिकारियों को कार्य के अनुकूल बनाकर इन्‍हें फील्ड आर्मी के फॉर्मेशनों/यूनिटों के लिए नीचे दिए गए विवरणों के अनुसार, अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराया जाएगा:-

पद का नाम

मेजर जनरल

ब्रिगेडियर

कर्नल

लेफ्टिनेंट कर्नल/ मेजर

    कुल

पदों की संख्‍या

03

08

09

186

206

 

 

 

 

***

 

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एसकेएस/डीए – 2553



(Release ID: 1582489) Visitor Counter : 398


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Bengali