सूचना और प्रसारण मंत्रालय

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के लिए समर्पित 24x7 सैटेलाइट चैनल- अरुणप्रभा को लॉन्‍च किया


प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में फिल्‍म एवं टेलीविजन संस्‍थान और कई अन्‍य परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Posted On: 09 FEB 2019 3:28PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश में डीडी अरुणप्रभा का शुभारंभ किया। उन्होंने राज्य में फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईऔर कई अन्य परियोजनाओं के लिए  आधारशिला भी रखी।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001V2CJ.jpg

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की संस्कृति को सुदृढ़ एवं विकसित करने के उद्देश्‍य से सरकार द्वारा राज्‍य के लिए समर्पित 24x7 सैटेलाइट टीवी चैनल डीडी अरुणप्रभा को लॉन्च किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह चैनल राज्य की संस्कृति के दूत के तौर पर काम करेगा और पूरे भारत के लोगों को राज्य की सुंदरता एवं संस्कृति से अवगत कराएगा।

 

प्रधानमंत्री ने जोते में फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान विकसित किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा कि यह न केवल युवाओं को नई राह और अवसर देगा बल्कि इससे राज्य की संस्कृति की अभिव्यक्ति को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बोलते हुए अरुणाचल प्रदेश के लोगों के जीवन पर इन परियोजनाओं के संभावित प्रभावों को गिनाया। उन्होंने कहा कि नए भारत के विकास के लिए पूर्वोत्‍तर का विकास जरूरी है। उन्होंने उड़ान योजना के तहत राज्य को मिलने वाले लाभों का उल्लेख किया। साथ ही उन्‍होंने इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए अन्‍य कदमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य के लगभग सभी लोगों के लिए बिजली  कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने में सौभाग्‍य योजना के प्रभाव की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी कदमों से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अरुचाल प्रदेश सहित देश के किसानों के लिए पीएम-किसान योजना के लाभ पर भी प्रकाश डाला।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002KP34.jpg

 

पृष्ठभूमि

 

डीडी अरुणप्रभा दूरदर्शन द्वारा संचालित 24वां उपग्रह चैनल है। यह 24x7 प्रसारण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों से लाइव कवरेज के लिए एक डिजिटल सैटेलाइट न्यूज गैदरिंग इकाई भी शामिल है। डीडीके ईटानगर में स्थापित प्लेआउट संयंत्र एवं पृथ्वी स्टेशनों से डीडी अरुणप्रभा का निर्बाध प्रसारण सुनिश्चित होगा।

 

यह चैनल स्थानीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा एवं विविधता को प्रदर्शित करेगा। यह न केवल पूर्वोत्‍तर को देश के अन्‍य भागों के साथ एकीकृत करने में मदद करेगा बल्कि समाचारयात्रा-वृत्तांतपौराणिक कार्यक्रमवृत्तचित्रपत्रिकाएंटेली-फिल्‍म, रियलिटी शो, दैनिक शो आदि सहित स्थानीय लोगों की जरूरतों एवं आकांक्षाओं के लिए संवेदनशील सामग्री प्रसारित करते हुए पूर्वोत्‍तर की भव्यता को जीवंत करेगा।

 

फिल्म एवं टेलीविजन संस्‍थान का स्थायी परिसर का निर्माण अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे के जोलांग-रकाप (जोते) में किया जाएगा। यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का तीसरा फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान हैपहले दो संस्‍थान पुणे में एफटीआईआईआई और कोलकाता में एसआरएफटीआई हैं। यह पूरे पूर्वोत्तर का पहला फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान है।

 

यह फिल्म एवं टेलीविजन के क्षेत्र में पूर्वोत्तर के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्‍साहित करेगा। ईटानगर से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित इस परियोजना को कुल 204.32 करोड़ रुपये की निर्माण लागत के साथ मंजूरी दी गई है। सीपीडब्‍ल्‍यूडी द्वारा तैयार होने वाली यह परियोजना 25 महीने की समय-सीमा के भीतर पूरी हो जाएगी।

 

इसमें एक एकीकृत परिसर होगा जहां प्रशासनिक ब्लॉकक्लास रूम ब्लॉकक्लास रूम थिएटरअकादमिक स्टाफ ब्लॉकलाइब्रेरीप्रीव्यू थिएटरमिनी थिएटरशूटिंग फ्लोरडिजिटल ब्लॉकसाउंड स्टूडियोकैंटीन एवं मनोरंजनआवासीय क्वार्टरलड़कों के लिए छात्रावास, लड़कियों के लिए छात्रावासट्रांजिट हाउसिंग और गेस्ट हाउस के अलावा इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशनपंप-रूमसम्पफिल्ट्रेशन प्लांटसीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि सहायक बुनियादी ढांचे होंगे।

 

परिसर का निर्माण एक जैविक डिजाइन दर्शन के साथ किया जाएगा ताकि प्राकृतिक स्थलाकृति को कम से कम नुकसान सुनिश्चित हो सके। निर्माण में राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 के मानदंडोंसुगम्य भारत अभियान सुविधाओं और अन्य वैधानिक मानदंडों का पालन किया जाएगा। यह तमाम सुविधाओं से लैस एक अत्‍याधुनिक परिसर होगा जहां शून्‍य डिस्चार्ज बिल्डिंग सुनिश्चित करने के लिए 150किलोवॉट क्षमता के साथ सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र300 किलोवाट के सौर पैनलऊर्जा कुशल एयर कंडीशनिंग संयंत्रएलईडी लैंप के जरिये गलियों में प्रकाश की व्‍यवस्‍थावर्षा जल संग्रहसेंसर के साथ ऊर्जा कुशल लाइटिंग आदि सुविधाएं होंगी।

 

***

आरके मीणा/एएम/एसकेसी


(Release ID: 1564200) Visitor Counter : 142


Read this release in: English