कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग ने बागवानी फसलों के अनुमानित क्षेत्र और उत्‍पादन के बारे में 2017-18 अंतिम और 2018-19 का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया


देश में 2017-18 में 311.7 एमटी बागवानी फसलों का अभूतपूर्व उत्‍पादन, पिछले वर्ष की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक और पिछले 5 वर्ष के औसत  से 10 प्रतिशत अधिक उत्‍पादन

Posted On: 30 JAN 2019 4:45PM by PIB Delhi

     कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने बागवानी फसलों के अनुमानित क्षेत्र उत्पादन के बारे में 2017-18 अंतिम और 2018-19 का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है। देश के विभिन्‍न राज्‍यों एवं केन्‍द्रशासित प्रदेशों से मिले विवरण पर ये अनुमान आधारित हैं।

      नीचे दी गई सारणी में अखिल भारतीय अंतिम अनुमानों को संक्षिप्‍त रूप से प्रस्‍तुत किया गया है : 2017-18 और 2018-19 (प्रथम अग्रिम अनुमान) और 2016-17 के आंकड़े:

कुल बागवानी

2016-17

2017-18

(अंतिम)

2018-19

(प्रथम अग्रिमअनुमान)

क्षेत्र

(मिलियन हे.)

24.85

25.43

25.87

उत्‍पादन
(मिलियन टन)

300.64

311.71

314.67

 

2017-18 (अंतिम अनुमानों) की विशेषताएं :-

  • वर्ष 2017-18 (अंतिम) के दौरान 311.7 मिलियन टन बागवानी फसलों के उत्‍पादन के साथ इसका अभूतपूर्व उत्‍पादन हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक है और पिछले 5 वर्ष के औसत उत्‍पादन की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
  • फलों का अनुमानित उत्‍पादन 97.35 मिलियन टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक है।
  • सब्जियों का अनुमानित उत्‍पादन लगभग 187.5 मिलियन टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 प्रतिशत अधिक है।
  • 2017-18 में प्‍याज का अनुमानित उत्‍पादन 23.26 मिलियन टन हुआ, जो 2016-17 के दौरान 22.4 मिलियन टन की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 (अंतिम) में आलू का अनुमानित उत्‍पादन 51.3 मिलियन टन है, जो 2016-17 के दौरान 48.6 मिलियन टन के उत्‍पादन की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है।

2018-19 (प्रथम अग्रिम अनुमान) की विशेषताएं  

  • 2018-19 (प्रथम अग्रिम अनुमान) के दौरान देश में कुल बागवानी फसलों का अनुमानित उत्‍पादन 314.5 मिलियन टन है, जो 2017-18 की तुलना में 0.95 प्रतिशत अधिक है तथा पिछले 5 वर्ष के उत्‍पादन की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है।
  • मौजूदा वर्ष में लगभग 23.62 मिलियन टन प्‍याज के उत्‍पादन का अनुमान है, जो 2017-18 के दौरान 23.26 मिलियन टन उत्‍पादन की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक है।
  • मौजूदा वर्ष में 52.58 मिलियन टन आलू के उत्‍पादन का अनुमान है, जो 2017-18 के दौरान 51.31 मिलियन टन के उत्‍पादन की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है।
  • मौजूदा वर्ष में लगभग 20.51 मिलियन टन टमाटर के उत्‍पादन का अनुमान है, जो 2017-18 के दौरान 19.76 मिलियन टन के उत्‍पादन की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है।

 

आर.के.मीणा/एएम/एसकेएस/एस

 



(Release ID: 1561972) Visitor Counter : 557


Read this release in: English