पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

अक्‍टूबर, 2018 में तेल और गैस का मासिक उत्पादन

Posted On: 22 NOV 2018 12:51PM by PIB Delhi

कच्चा तेल

कच्चे तेल का उत्पादन अक्‍टूबर, 2018 के दौरान 2885.20 टीएमटी थाजो लक्ष्य से 8.07 प्रतिशत कम है और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 5.03 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 20294.59 टीएमटी थाजो इस अवधि के लिए 4.65 प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान वह उत्पादन से 3.65 प्रतिशत कम है। यूनिट-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-I में दिया गया है। अक्‍टूबर, 2018 महीने के लिए कच्चे तेल का यूनिट-वार उत्पादन और अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 की अवधि के लिए संचयी उत्पादन पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में तालिका-में और महीना-वार चित्र-में दिया गया है।

तालिका-1: कच्चे तेल का उत्पादन (टीएमटी में)

 तेल कम्पनी

लक्ष्य

अक्टूबर (महीना)

अप्रैल-अक्टूबर (संचयी)

2018-19 (अप्रैल-मार्च)

2018-19

2017-18

पिछले वर्ष की तुलना में

2018-19

2017-18

%पिछले वर्ष की तुलना में

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनजीसी

23040.00

1952.39

1765.43

1889.35

93.44

13170.69

12441.53

13191.33

94.32

तेल

3738.00

322.29

283.02

286.90

98.65

2115.62

1968.70

1980.94

99.38

पीएससी क्षेत्र

10233.60

863.75

836.75

861.68

97.11

5997.03

5884.36

5890.81

99.89

कुल

37011.60

3138.43

2885.20

3037.92

94.97

21283.34

20294.59

21063.08

96.35

नोटपूर्णांकन के कारण हो सकता है कि योग मेल न खाता हो।              *: अस्थायी

चित्र-1: कच्चे तेल का मासिक उत्पादन

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0015DCU.png 

 

कमी के कारणों के साथ यूनिट-वार उत्पादन का विवरण इस प्रकार हैः

1.1     ओएनजीसी द्वारा अक्‍टूबर, 2018 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 1765.43 टीएमटी किया गयाजो मासिक लक्ष्य से 9.58 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 6.56  प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान ओएनजीसी द्वारा कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 12441.53 टीएमटी था जो इस अवधि के लक्ष्य से 5.54 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 5.68 प्रतिशत कम है। उत्पादन कम होने के कारण इस प्रकार हैः

·         एनबीपी क्षेत्र  के कुंओं में ईएसपी (इलैक्ट्रिकल सबमर्सिबल पम्प) की समस्या। मानसून के बाद मरम्‍मत कार्यों के लिए उपकरणों का इस्‍तेमाल।

·         सागर सम्राट और सागर लक्ष्मी के बीच एमओपीयूज के अभाव में डब्लयू ओ-16 और बी-127 क्षेत्रो से हानि।

·         मुंबई हाई और नीलम हीरा ऐसेट के कुंओं की कुछ तरल लाइनों में सब-सी लिकेजजिसके कारण प्रवाह बाधित।

1.2     ओआईएल द्वारा अक्‍टूबर, 2018 के दौरान कच्चे तेल का 283.0टीएमटी उत्पादन किया गयाजो मासिक लक्ष्य से 12.19 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 1.35 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान ओआईएल द्वारा कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 1968.70 टीएमटी था जो इस अवधि के लक्ष्य से 6.94 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से0.62 प्रतिशत कम है। उत्पादन कम होने का कारण कुंओं और खुदाई कुंओं का योगदान नियोजित से कम रहना है।

1.3     निजी/संयुक्त उद्यमो द्वारा अक्‍टूबर, 2018 के दौरान कच्चे तेल का 836.75 टीएमटी उत्पादन किया गयाजो मासिक लक्ष्य से 3.13 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 2.89 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान निजी/संयुक्त उद्यमो द्वारा कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 5884.36 टीएमटी था जो इस अवधि के लक्ष्य से 1.88  प्रतिशत कम है और पिछले वर्ष की इसी अवधि के उत्पादन से मामूली  0.11 प्रतिशत कम है। उत्पादन कम होने के प्रमुख कारण हैं : -  

·         आरजे-ऑन-90/1 : पानी की आपूर्ति में कमीडब्‍ल्‍यूओजे आदि विभिन्‍न कारणों की वजह से लगभग 60 तेल कुएं बंद हैं। एमपीटी प्‍लांट (सीईआईएल) में तरल रूकावट के कारण 32 कुएं बंद हैं।  

·         पन्‍ना मुक्‍ता : जुलाई, 2018 में गैर-नियोजित बंदी के कारण कुओं का अपर्याप्‍त उत्‍पादन। (शेल)

2.    प्राकृतिक गैस

प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्‍टूबर, 2018 के दौरान 2797.67 एमएमएससीएम थाजो महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य से 7.05 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 0.38 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान प्राकृतिक गैस का संचयी उत्पादन 19051.95 था जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्य से 7.64 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 0.88 प्रतिशत कम है। प्राकृतिक गैस का यूनिट-वार और राज्य-वार उत्पादन अनुलग्नक-II में दिया गया है। अक्‍टूबर, 2018 महीने के लिए प्राकृतिक गैस का यूनिट-वार उत्पादन और अप्रैल- अक्‍टूबर, 2018 की अवधि के लिए संचयी उत्पादन पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में तालिका-में और महीना-वार चित्र-में दिया गया है।

तालिका-2: प्राकृतिक गैस का उत्पादन (एमएमएससीएम)

तेल कम्पनियां

लक्ष्य

अक्‍टूबर (महीना)

अप्रैल-अक्‍टूबर (संचयी)

2018-19 (अप्रैल-मार्च)

2018-19

2017-18

पिछले वर्ष की तुलना में

2018-19

2017-18

पिछले वर्ष की तुलना में

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनजीसी

25981.00

2224.28

2110.39

2017.57

104.60

15008.09

14127.86

13692.80

103.18

ओआईएल

3120.00

271.19

235.48

243.25

96.81

1861.09

1601.27

1724.51

92.85

पीएससी क्षेत्र

6498.11

514.30

451.79

547.60

82.50

3759.85

3322.83

3803.98

87.35

कुल

35599.11

3009.77

2797.67

2808.41

99.62

20629.03

19051.95

19221.30

99.12

नोटपूर्णांकन के कारण हो सकता है कि योग मेल न खाता हो। *: अस्थायी

 

चित्र-2: प्राकृतिक गैस का मासिक उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HXBI.png

 

2.1    ओएनजीसी द्वारा अक्‍टूबर, 2018 के दौरान प्राकृतिक गैस का 2110.39  एमएमएससीएम उत्पादन किया गयाजो मासिक लक्ष्य से 5.12 प्रतिशत कम है और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 4.60प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान ओएनजीसी द्वारा प्राकृतिक गैस का संचयी उत्पादन 14127.86 एमएमएससीएम था जो संचयी लक्ष्य से 5.87 प्रतिशत कम हैलेकिन पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 3.18 प्रतिशत अधिक है। उत्पादन कम होने के कारण इस प्रकार हैं।

·         सागर सम्राट और सागर लक्ष्‍मी क्षेत्रों में एमओपीयू के अभाव के कारण डब्‍ल्‍यूओ-16 और बी-127 क्षेत्रों से गैस का कम उत्‍पादन।

·         गंधार क्षेत्र में जीएस-गैस क्षेत्र से दबाव/क्षमता में गिरावट।

 

2.2     ओआईएल द्वारा अक्‍टूबर, 2018 के दौरान प्राकृतिक गैस का 235.48 एमएमएससीएम उत्पादन किया गयाजो मासिक लक्ष्य से 13.17 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 3.17 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान ओआईएल द्वारा प्राकृतिक गैस का संचयी उत्पादन 1601.27 एमएमएससीएम था जो संचयी लक्ष्य और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से क्रमशः 13.96 प्रतिशत और 7.15  प्रतिशत कम है। कम उत्पादन का मुख्य कारण देवहल क्षेत्र के उच्च उत्पादन वाले कुंओं की उत्पादन संभावना कम होना है और कूप ट्यूबिंग में जंग लगना है। कुओं को पुनर्जीवित करने का कार्य प्रगति में है।

2.3     निजी/जेवी द्वारा अक्‍टूबर, 2018 के दौरान प्राकृतिक गैस का 451.79 एमएमएससीएम उत्पादन किया गयाजो मासिक लक्ष्य से 12.15 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 17.50 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान निजी/जेवी द्वारा प्राकृतिक गैस का संचयी उत्पादन 3322.83 एमएमएससीएम था जो संचयी लक्ष्य से 11.62 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में 12.65  प्रतिशत कम है। उत्पादन कम होने के कारण इस प्रकार हैं।

·                     केजी-डीडब्ल्यूएन-98/3:  18 सितम्‍बर, 2018 के बाद एमए क्षेत्र से उत्‍पादन बंद। डी1डीक्षेत्र के कुएं बंद हुए। 23 अक्‍टूबर, 2018 से डी1डी3 क्षेत्र में ए-20  कुआं बंद (आरआईएल)।

·                     आरजे-ओएन/6 : क्रेताओं द्वारा कम खरीद। दो कुओं के उत्‍पादन में कमी। (एफईएल)

·                     सोहागपुर पश्चिम सीबीएम खंडः सीबीएम कुंओं (आरआईएल) का खराब प्रदर्शन। 22 सितम्‍बर, 2018 के बाद इफको (आईएफएफसीओ) द्वारा लागू किये गये अवरोधों के कारण उत्‍पादन प्रभावित।

3.    रिफाइनरी उत्पादन (परिष्कृत कच्चे तेल के संबंध में)

रिफाइनरी उत्पादन अक्‍टूबर, 2018 के दौरान 21883.06 टीएमटी थाजो महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य से 0.63 प्रतिशत कम है और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में भी 1.02 प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान प्राकृतिक गैस का संचयी उत्पादन 150541.02 टीएमटी था जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्य से 1.69 प्रतिशत अधिक और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 4.11प्रतिशत अधिक है। यूनिट-वार उत्पादन अनुलग्नक-III में दिया गया है। अक्‍टूबर, 2018 महीने के लिए कम्पनी-वार उत्पादन और अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 की अवधि के लिए संचयी उत्पादन पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में तालिका-में और महीना-वार चित्र-में दिया गया है।

तालिका 3:रिफाइनरी उत्पादन (परिष्कृत कच्चा) (टीएमटी)

तेल कम्पनी

लक्ष्य

अक्टूबर, (महीना)

अप्रैल-अक्टूबर, (संचयी)

2018-19 (अप्रैल-मार्च)

2018-19

2017-18

पिछले वर्ष की तुलना में

2018-19

2017-18

पिछले वर्ष की तुलना में

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

सीपीएसई

147759

13110.84

12938.81

12618.53

102.54

86317.93

87733.93

82788.27

105.97

आईओसीएल

71150

6333.57

6427.75

6115.29

105.11

41646.91

41910.70

39732.28

105.48

बीपीसीएल

29000

2532.83

2569.18

2195.95

117.00

17370.30

17970.17

15421.57

116.53

एचपीसीएल

18000

1554.71

1528.35

1590.90

96.07

10428.73

10805.37

10719.29

100.80

सीपीसीएल

10500

967.50

674.10

964.21

69.91

6092.50

6200.55

6196.54

100.06

एनआरएल

2850

242.05

255.57

241.37

105.88

1670.96

1682.15

1651.01

101.89

एमआरपीएल

16200

1475.00

1478.54

1503.67

98.33

9075.00

9130.64

9021.87

101.21

ओएनजीसी

59

5.18

5.32

7.13

74.57

33.52

34.35

45.71

75.14

जेवी

17240

1383.00

1159.32

1611.29

71.95

9498.00

9878.30

8096.78

122.00

बीओआरएल

6400

460.00

81.56

585.26

13.94

3150.00

2596.69

4210.82

61.67

एचएमईएल

10840

923.00

1077.77

1026.03

105.04

6348.00

7281.61

3885.96

187.38

निजी

88896

7528.01

7784.93

7878.17

98.82

52224.30

52928.79

53719.77

98.53

आरआईएल

70470

6174.34

6003.45

6174.34

97.23

41653.64

40601.20

41653.64

97.47

ईओएल

18426

1353.67

1781.48

1703.83

104.56

10570.67

12327.60

12066.14

102.17

कुल

253895

22021.85

21883.06

22107.99

98.98

148040.23

150541.02

144604.83

104.11

नोटपूर्णांकन के कारण हो सकता है कि योग मेल न खाता हो।              *: अस्थायी

 

चित्र 3: रिफाइनरी से मासिक उत्पादन (परिष्कृत कच्चा)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003J4C4.png

 

3.1         सीपीएसई रिफाइनरियों का उत्पादन अक्‍टूबर, 2018 के दौरान कच्चे तेल का 12938.81 टीएमटी थाजो मासिक लक्ष्य से 1.31 प्रतिशत कमलेकिन अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 2.54 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान सीपीएसई रिफाइनरियों द्वारा संचयी उत्पादन 87733.93 टीएमटी था जो इस अवधि के लिए निर्धारित लक्ष्य से 1.64 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 5.97 प्रतिशत अधिक है। सीपीएसई रिफाइनरियों के उत्पादन में कमी के मुख्‍य कारण है :-

  • आईओसीएलगुवाहाटी : एमएंडआई बंदी के कारण प्रवाह क्षमता में कमी।
  • आईओसीएलगुजरात : एयू-1 अवरोध तथा एनजी क्रूड के कारण प्रवाह क्षमता में कमी।
  • आईओसीएलपारादीप : उच्‍च कोक स्‍टॉक के कारण तथा डीसीयू क्षमता के निम्‍न उपयोग के कारण प्रवाह क्षमता में कमी।
  • एचपीसीएलमुम्‍बई : ताजे पानी की आपूर्ति में कमी के कारण प्रवाह क्षमता में कमी।
  • सीपीसीएलमनाली :  सीडीयू-2/एफसीसीयू के बंद होने के कारण प्रवाह क्षमता में कमी।

3.2     जेवी रिफाईनरियों में उत्पादन  अक्‍टूबर, 2018 के दौरान 1159.32 टीएमटी उत्पादन किया गयाजो महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य से 16.17 प्रतिशत और अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 28.05प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान जेवी रिफाईनरियों से संचयी उत्पादन 9878.30 टीएमटी था जो लक्ष्य से 4.0 प्रतिशत और पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 22.0प्रतिशत अधिक है। उत्‍पादन में कमी का मुख्‍य कारण वीओआरएल में अगस्‍त-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान द्वितीयक प्रसंस्‍करण ईकाइयों की शुरूआत करना है।

3.3     निजी रिफाइनरियों में उत्पादन अक्‍टूबर, 2018 में 7784.93 टीएमटी उत्पादन किया गयाजो महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य से 3.41 प्रतिशत अधिक लेकिन अक्‍टूबर, 2017 की तुलना में 1.81प्रतिशत कम है। अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 के दौरान निजी रिफाईनरियों से संचयी उत्पादन 52928.79 टीएमटी था जो लक्ष्य से 1.35 प्रतिशत अधिक लेकिन  पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुए उत्पादन से 1.47 प्रतिशत कम है।

3.4     अक्‍टूबर, 2018 और अप्रैल-अक्‍टूबर, 2018 की अवधि के लिए संचयी तथा पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों का क्षमता के अनुसार इस्तेमाल और उत्पादन अनुलग्नक- IV और V में दिये गये है।

अनुलग्‍नक- I  देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्‍नक- II देखने के लिए यहां क्लिक करें  

अनुलग्‍नक- III देखने के लिए यहां क्लिक करें  

अनुलग्‍नक- IV देखने के लिए यहां क्लिक करें  

अनुलग्‍नक- V देखने के लिए यहां क्लिक करें  

****

अर्चना/जेके/जीआरएस-11355 


(Release ID: 1553570)
Read this release in: English