कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय

कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने सेवानिवृत्ति पूर्व परामर्श कार्यशाला ‘संकल्‍प’ को संबोधित किया


सेवानिवृत्‍त हो रहे कर्मचारियों को सरकार के महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना चाहिए - डॉ.जितेन्‍द्र सिंह

Posted On: 10 JAN 2018 7:29PM by PIB Delhi

 

केंद्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार के महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सेवानिवृत्‍त हो रहे तथा सेवानिवृत्‍त हो चुके कर्मचारियों की सेवाओं का लाभ उठाया जाना चाहिए।

मंत्रालयों/विभागों के सेवानिवृत्‍त हो रहे कर्मचारियों के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्‍याण विभाग (डीओपी एंड पीडब्‍ल्‍यू) विभाग द्वारा आज यहां आयोजित सेवानिवृत्ति पूर्व परामर्श (पीआरसी) कार्यशाला संकल्‍प को संबोधित करते हुए डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्‍त हो रहे कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यालयों के सलाहकार निकायों में शामिल किया जा सकता है और शिकायतों का निवारण भी किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि लोगों की आयु संभाविता बढ़ने के कारण एक कर्मचारी 60 वर्ष के बाद भी सक्रिय रहता है इसलिए सेवानिवृत्ति को नई पारी की शुरूआत के तौर पर देखा जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से यह सामने आता है कि सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों की सेवाओं का सर्वश्रेष्‍ठ उपयोग कैसे किया जा सकता है।

डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि इस सरकार ने पहली बार पेंशनभोगियों पर भी कार्यरत कर्मचारियों के समान ही ध्‍यान दिया है। न्‍यूनतम पेंशन एक हजार रूपये से बढ़ाई गईडिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने के लिए जीवन प्रमाण बॉयोमीट्रिक्‍स प्रणाली शुरू की गई, 1500 से अधिक बेकार नियमों को समाप्‍त किया गया और सेवानिवृत्‍त हो रहे कर्मचारियों के अनुभव साझा करने के लिए पहली बार अनुभव मंच शुरू किया गया है।

पेंशन और पेंशनभोगी कल्‍याण विभाग और प्रशासनिक सुधार तथा जनशिकायत विभाग में सचिव श्री केवी एपेने ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशन विभाग ने अब तक 2000 से अधिक पेंशनभोगियों का पंजीकरण किया है और संकल्‍प परियोजना के अंतर्गत 3300 से अधिक कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति पूर्व परामर्श कार्यशालाएं आयोजित की हैं। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को सामाजिक गतिविधियों में शामिल करने के लिए विभाग ने 19 पेंशन भोगी एसोसिएशन और 16 गैर सरकारी संगठनों को पंजीकृत किया है।

पीआरसी कार्यशालाएं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के लिए उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से दो से ढ़ाई वर्ष पहले आयोजित की जाती हैं। इनमें सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली राशि के समय पर भुगतान के लिए औपचारिकताएं पूरी करना, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली राशि की वित्‍तीय योजना बनानावसीयत तैयार करना, सेवानिवृत्ति के बाद सीजीएचएस सुविधाएं और संकल्‍प के जरिए सेवानिवृत्ति के बाद के अवसरों जैसे विषयों पर चर्चा की जाती है।

 संकल्‍प कार्यक्रम विभाग द्वारा शुरू किया गया है और इसी नाम से एक वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है। पेंशनभोगी, पेंशनभोगी एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठन वेबसाइट http//www.pensionersportal.gov.in/sankalp पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।  

 केंद्र सरकार के नागरिक प्रतिष्‍ठानों से ही प्रतिवर्ष लगभग 40,000 कर्मचारी सेवानिवृत्‍त होते हैं। रक्षा, रेल, डाक और दूरसंचार विभाग को शामिल करने पर यह संख्‍या 1,00,000 तक पहुंच सकती हैं। इसके अतिरिक्‍त लगभग 50 लाख पेंशनभोगी हैं।  

***

वीके/एएम/एमके/एसके – 6262

 

 

 

 



(Release ID: 1516328) Visitor Counter : 145


Read this release in: English