राष्ट्रपति सचिवालय

राष्‍ट्रपति कर्नाटक में;  बेंगलूरू में निमहंस के 22वें दीक्षान्‍त समारोह को संबोधित किया; कहा कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य की चुनौतियों का समाधान एक राष्‍ट्रीय मिशन के रूप में किया जाना चाहिए 

Posted On: 30 DEC 2017 12:55PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने (आज 30 दिसम्‍बर, 2017) बंगलुरू में राष्‍ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान के 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।

उन्‍होंने कहा कि संस्‍थान ने राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य सर्वेक्षण किया है और इसके परिणाम चिंताजनक हैं, जिन पर ध्‍यान देते हुए मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍याओं के इलाज की सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि संस्‍थान हर वर्ष देश-विदेश में करीब 700,000 रोगियों का उपचार करता है। इनमें हर तीन रोगियों में से दो व्‍यक्ति निर्धन वर्ग से संबद्ध होते हैं। संस्थान निर्धनों को निशुल्‍क अथवा भारी सब्सिडी के साथ उपचार उपलब्‍ध कराता है।  

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर दो सौ करोड़ की सुविधाएं राष्‍ट्र को समर्पित कीं। उन्‍होंने सौ करोड़ रुपये की लागत वाले केन्‍द्रीय प्रयोगशाला परिसर और मानसिक रोग प्रखंड की आधारशिला रखी। दीक्षांत समारोह में एक सौ पचास परास्‍नातकों को डिग्रियां प्रदान की गयीं।

बाद में श्री कोविंद ने राष्‍ट्रीय कॉलेज मैदान में आयोजित एक समारोह में अदम्‍य चेतना सेवा उत्‍सव-2018 और कर्नाटक राष्‍ट्रीय शिक्षा सोसायटी के शताब्‍दी समारोह का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में राष्‍ट्रपति ने स्‍कूलों के विद्यार्थियों से कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण आंदोलन में सक्रियता से भाग लें। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूलों के विद्यार्थियों की समाज में प्रभावी भूमिका होती है। केन्‍द्रीय संसदीय कार्य और रसायन तथा उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

 ***

वी कासोटिया/आरएसबी/एसएस



(Release ID: 1514789) Visitor Counter : 345