कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

रबी फसलों का रकबा 565 लाख हेक्‍टेयर के पार हुआ 

Posted On: 29 DEC 2017 6:58PM by PIB Delhi

राज्‍यों से प्राप्‍त आरंभिक रिपोर्टों के अनुसार 29 दिसंबर, 2017 तक 565.79 लाख हेक्‍टेयर भूमि पर रबी की बुवाई की गई, जबकि पिछले वर्ष 2016 में इसी अवधि तक 571.47 लाख हेक्‍टेयर भूमि पर बुवाई की गई थी।

 

    गेहूं 273.85 लाख हेक्‍टेयर, चावल 16.33 लाख हेक्‍टेयर, दालें 150.63 लाख हेक्‍टेयर, मोटे अनाज 50.71 लाख हेक्‍टेयर भूमि पर बोए/रोपे गए और 74.27 लाख हेक्‍टेयर भूमि पर तिलहनों की बुवाई की गई।

अब तक बुवाई किये गये और पिछले वर्ष इसी अवधि तक बुवाई किए गए क्षेत्र इस प्रकार है-

                                         लाख हेक्‍टेयर

फसल

2017-18 में रकबा

2016-17 में रकबा

गेहूं

273.85

290.74

चावल

16.33

11.55

दालें

150.63

138.34

मोटे अनाज

50.71

51.28

तिलहन

74.27

79.56

कुल

565.79

571.47

 

***

वीके/एएम/जेके/वाईबी- 6145

 



(Release ID: 1514701) Visitor Counter : 402