सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

केरल में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं

Posted On: 21 DEC 2017 4:55PM by PIB Delhi

केरल राज्‍य में 198 किमी की लंबाई में 8 अदद राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास कार्य प्रगति पर हैं । केरल राज्‍य में चल रहे प्रमुख राष्‍ट्रीय राजमार्ग कार्यों की स्‍थिति का विवरणनिम्न प्रकार से है-

 

क्र.सं.

परियोजना का नाम

कुल लंबाई

(किमी में)

पूरी की गई लंबाई (किमी में)

 

1.

बीओटी (टोल) आधार पर रारा-544 के वडक्‍कनचेरी – त्रिशूर खंड को 6-लेन का बनाना

28.35

22.00

 

2.

ईपीसी मोड के अंतर्गत रारा-66 पर कझाकुट्टम से मुक्‍कोला तक तिरुवनंतपुरम बाइपास को 4-लेन का बनाना

26.80

20.25

3.

ईपीसी मोड के अंतर्गत रारा-66 पर मुक्‍कोला से केरल/तमिलनाडु सीमा तक तिरुवनंतपुरम बाइपास को 4-लेन का बनाना

16.20

0

4.

ईपीसी मोड के अंतर्गत रारा-66 पर थलेसरी - माहे बाइपास को 4-लेन का बनाना

18.60

0

5

ईपीसी मोड पर रारा-66 पर अलपुझा बाइपास का निर्माण

6.80

0

6

ईपीसी मोड पर रारा-66 पर कोल्‍लम बाइपास का निर्माण

13.00

1.60

7

ईपीसी मोड पर रारा-966 के पलक्‍कड़ में नट्टुकल से थनाउ जंक्‍शन तक पेव्‍ड शोल्‍डर सहित 2-लेन में चौड़ीकरण

46.72

0

8

ईपीसी मोड पर रारा-85 के बोदीमेत्‍तू से मुन्‍नार तक पेव्‍ड शोल्‍डर सहित 2-लेन में पुनर्स्‍थापन और उन्‍नयन

41.78

0

 

कार्यों की निगरानी सुपरविजन परामर्शदाता अथवा अथॉरिटी इंजीनियर द्वारा प्रतिदिन आधार पर और  केरल राज्‍य के पीडब्‍ल्‍यूडी,मंत्रालय अथवा एनएचएआइ द्वारा भी की जा रही है ।कोल्‍लम – कोटावसल रारा-744 को पेव्‍ड शोल्‍डर मानक के साथ दो-लेन तक विकसित करने के लिए विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है ।

 

आजलोकसभामें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोतपरिवहनऔररसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री श्री मनसुखएल.मंडाविया नेयह जानकारीदी।

 

*****



(Release ID: 1513668) Visitor Counter : 179