प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने विश्वब रेडियो दिवस पर शुभ- कामनाएं दी
प्रविष्टि तिथि:
13 FEB 2017 9:50AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी रेडियो प्रेमियों और रेडियो उद्योग में काम कर रहे लोगों को अपनी शुभ-कामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में उन्होंने कहा है : - ‘‘विश्व रेडियो दिवस पर शुभ-कामनायें। मैं सभी रेडियो प्रेमियों और रेडियो उद्योग में काम कर रहे सभी लोगों को इस माध्यम को सक्रिय एवं जीवन्त बनाये रखने के लिए धन्यवाद देता हूं।
रेडियो इन्टरेक्ट करने, सीखने एवं संचार का एक अद्भुत माध्यम है। मन की बात की बात कार्यक्रम से मुझे भारत भर में लोगों से जुड़ने का अनुभव रहा है।
‘‘मन की बात के सभी संस्करणों को narendramodi.in/mann-ki-baat पर सुनाओ जा सकता है।’’
****
अतुल तिवारी/ नदीम तुफैल टी / सुरेंद्र कुमार / सोनिका
(रिलीज़ आईडी: 1482550)
आगंतुक पटल : 119
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English