निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर “2025: पहल और नवाचारों का वर्ष” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2026 8:03PM by PIB Delhi
-
निर्वाचन आयोग ने आज नई दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी-2026) मनाया। इसका विषय "मेरा भारत, मेरा वोट" था और इसका नारा "भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक" था।
-
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की, जबकि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ किया।
-
इस अवसर पर “2025: पहल और नवाचारों का वर्ष” शीर्षक से एक प्रकाशन का विमोचन किया गया, जिसकी पहली प्रति केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा माननीय राष्ट्रपति को भेंट की गई।
-
इस प्रकाशन में निर्वाचन आयोग द्वारा 2025 के दौरान चुनावी प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए किए गए 30 से अधिक प्रयासों का दस्तावेजीकरण किया गया है। इसमें मतदाता सूची, चुनाव संचालन, चुनाव में प्रौद्योगिकी का उपयोग, क्षमता निर्माण, राजनीतिक दलों के साथ सक्रिय सहभागिता और भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए की अध्यक्षता संभालने जैसे क्षेत्रों में आयोग द्वारा किए गए प्रमुख सुधारों और नवाचारों को प्रस्तुत किया गया है।
-
यह पुस्तक वर्ष के दौरान सफलतापूर्वक आयोजित प्रमुख चुनावों का एक संक्षिप्त विवरण भी प्रदान करती है, जिसमें उपराष्ट्रपति चुनाव, एनसीटी दिल्ली विधानसभा चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव शामिल हैं, और वैश्विक स्तर पर चुनावी सुशासन को आगे बढ़ाने में निर्वाचन आयोग की सक्रिय भूमिका और नेतृत्व पर प्रकाश डालती है।
****
पीके/केसी/एमकेएस/डीए
(रिलीज़ आईडी: 2218651)
आगंतुक पटल : 145
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English