जल शक्ति मंत्रालय
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, डीडीडब्लूएस द्वारा 50 वाश वॉरियर्स को डीडीडब्लूएस के विशेष अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया
77 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डीडीडब्लूएस ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया
समुदाय के नायकों का सम्मान: राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा वाश वॉरियर्स का स्वागत किया गया
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2026 7:22PM by PIB Delhi

25 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री संग्रहालय के भ्रमण के दौरान जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग के विशेष अतिथि
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्लूएस) ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए देशभर के गांवों से कुल 58 'वाश वॉरियर्स' को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
इन 'वाश वॉरियर्स' को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 'स्वच्छ सुजल गांवों' से नामित किया गया है और ग्रामीण परिवारों, गरीब और वंचित समुदायों, अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) बहुल गांवों तथा कमजोर जनजातीय समूहों से आने वाले ये प्रतिनिधि, ग्रामीण जल और स्वच्छता के क्षेत्र में समुदाय के नेतृत्व में हुई प्रगति को प्रदर्शित करते हैं। एक 'स्वच्छ सुजल गांव' वह गांव है जो जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर जल' प्रमाणित है और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 'ओडीएफ प्लस मॉडल' सत्यापित है। ये चयनित प्रतिनिधि ग्रामीण भारत में पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और स्वच्छता (वाश) पहल में जमीनी स्तर के नेतृत्व का उदाहरण पेश करते हैं।
26 जनवरी 2026 को, 'वाश वॉरियर्स' से युक्त ये विशेष अतिथि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। परेड के दौरान उन्हें 'सोन एन्क्लोजर' में बिठाया जाएगा।
पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव, श्री अशोक के. के. मीणा, नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 'घाघरा (एस) एन्क्लोजर' से गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे।
27 जनवरी 2026 को डीडीडब्लूएस के ये विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का भ्रमण करेंगे और इसके पश्चात जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना और श्री राज भूषण चौधरी की उपस्थिति में माननीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल के साथ संवाद करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में दिया गया यह निमंत्रण ग्रामीण समुदायों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देता है और उन्हें कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय महत्व के समारोह का साक्षी बनने का अवसर प्रदान करता है। गणतंत्र दिवस परेड में उनकी उपस्थिति 'जन भागीदारी' के महत्व को मजबूत करती है और सामुदायिक सहभागिता को राष्ट्रीय विकास के मुख्य स्तंभ के रूप में रेखांकित करती है।
अपने एक्सपोजर विजिट के हिस्से के रूप में, वाश वॉरियर्स ने 25 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। इसके बाद, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव एवं प्रबंध निदेशक श्री कमल किशोर सोण के नेतृत्व में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में उनके साथ बातचीत की।

संवाद के दौरान एएस एवं एमडी श्री कमल किशोर सोण ने ग्रामीण जल आपूर्ति प्रणालियों को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि यद्यपि जल जीवन मिशन के तहत महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना शेष है। उन्होंने समुदायों से 24x7 जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, जेजेएम की बुनियादी संरचना की सुरक्षा और रखरखाव करने तथा ग्रामीण पेयजल प्रणालियों को दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'हर घर जल' का लाभ समुदाय के हर परिवार को मिलना चाहिए। उन्होंने 'वाश वॉरियर्स' को सेवा, निरंतरता और सामुदायिक जिम्मेदारी का संदेश अपने गांवों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि डीडीडब्लूएस उनके माध्यम से जागरूकता फैलाने और सामुदायिक भागीदारी को और गहरा करने की आशा करता है।
एएस एवं एमडी-एनजेजेएम के स्वागत भाषण के बाद, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के प्रतिनिधियों ने नल से जल आने से पहले अपने समुदायों द्वारा वर्षों तक झेली गई कठिनाइयों और कड़ी मशक्कत के बारे में भावुक होकर बताया। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भी इसी तरह के संघर्षों को साझा किया और बताया कि कैसे सुरक्षित पेयजल तक पहुंच ने उनके दैनिक जीवन में गरिमा और सुगमता वापस ला दी है।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि, जिन्होंने हाल ही में अपने गांवों में 'जल अर्पण दिवस' मनाया था, उन्होंने जमीनी हकीकत बदलने के लिए माननीय प्रधानमंत्री और जल जीवन मिशन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने दिल्ली में होने पर अपनी खुशी साझा की और बताया कि कैसे नल के कनेक्शन ने महिलाओं का बोझ कम किया है, बच्चों को पढ़ाई के लिए अधिक समय दिया है और उनके परिवारों में आशा एवं कल्याण की एक नई भावना पैदा की है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, मिजोरम, गुजरात और अन्य राज्यों के विशेष अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

दिल्ली पहुँचने पर एनजेजेएम ने 77वें गणतंत्र दिवस के इन विशेष अतिथियों का हवाई अड्डे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और विभिन्न राज्य भवनों सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया। 'वाश वॉरियर्स' का हृदयस्पर्शी आतिथ्य के साथ सत्कार किया गया, जो एक यादगार उत्सव की शुरुआत थी। इस भव्य स्वागत ने न केवल उनकी यात्रा के लिए एक उत्सव का माहौल तैयार किया, बल्कि ग्रामीण जल और स्वच्छता पहल में उनके समर्पण और उपलब्धियों को दिए गए सम्मान और मान्यता को भी रेखांकित किया।
ये विशेष अतिथि 27 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) और इंडिया गेट के भ्रमण के साथ अपनी दिल्ली यात्रा का समापन करेंगे।
पेयजल और स्वच्छता विभाग ग्रामीण भारत में सुरक्षित पेयजल और बेहतर स्वच्छता के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में इन 'वाश वॉरियर्स' के समर्पण और नेतृत्व की सराहना करता है।
******
पीके/केसी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2218627)
आगंतुक पटल : 78