कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री से भेंट, रबी 2025-26 के लिए PSS प्रस्तावों को मंजूरी

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2026 9:37PM by PIB Delhi

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम से नई दिल्ली में 12 सफदरजंग रोड स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री से राज्य में कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की जानकारी ली।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार का काम सराहनीय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की योजनाओं को अधिक तीव्रता से राज्य में लागू करने की अपील की।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इससे किसानों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा जिससे छत्तीसगढ़ के हमारे किसान भाई-बहन अधिक उत्साह के साथ कृषि कार्य कर सकेंगे। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान राज्य में रबी फसल 2025-26 और मूल्य समर्थन योजना की प्रगति की जानकारी भी छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री से ली। श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दोनों ही विषयों पर राज्य की प्रगति पर संतोष प्रकट किया।

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत रबी मौसम 2025-26 के लिए Price Support Scheme (PSS) के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए चना, मसूर (दाल) एवं सरसों फसलों के अंतर्गत PSS प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। यह स्वीकृति PM-AASHA के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 90 दिनों की योजना अवधि के लिए दी गई है, जिससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उपज की खरीद सुनिश्चित हो सकेगी।

रबी मौसम 2025-26 के दौरान PSS प्रस्तावछत्तीसगढ

फसल

चना

मसूर (दाल)

सरसों

प्रस्ताव प्राप्ति की तिथि

20.11.2025

20.11.2025

20.11.2025

बुवाई अवधि

अक्टूबर से दिसंबर

अक्टूबर से नवंबर

अक्टूबर से दिसंबर

कटाई अवधि

फरवरी से अप्रैल

फरवरी से मार्च

जनवरी से मार्च

अधिकतम आवक अवधि

मार्च से मई

मार्च से मई

मार्च से मई

योजना की अवधि

90 दिन (PM-AASHA के अनुसार)

 

चना

 

विवरण

राज्य प्रस्ताव

रबी 2024-25 के अनुसार उत्पादन आंकड़े

मंत्रालय की स्वीकृति

बोया गया क्षेत्र

2,48,700 हे.

2,48,820 हे.

-

उत्पादकता (उपज)

1018 कि.ग्रा./हे.

1018 कि.ग्रा./हे.

-

अपेक्षित उत्पादन

2,53,220 मी.टन

2,53,300 मी.टन

2,53,300 मी.टन

राज्य मांग

63,310 मी.टन

 

-

स्वीकृत मात्रा

63,325 मी.टन (25%)

2025-26 के लिए MSP

₹58,750 प्रति मी.टन

MSP मूल्य

₹372.03 करोड़

 

मसूर

विवरण

राज्य प्रस्ताव

रबी 2024-25 के अनुसार उत्पादन आंकड़े

मंत्रालय की स्वीकृति

बोया गया क्षेत्र

13,390 हे.

13,470 हे.

-

उत्पादकता (उपज)

398 कि.ग्रा./हे.

398 कि.ग्रा./हे.

-

अपेक्षित उत्पादन

5,330 मी.टन

5,360 मी.टन

5,360 मी.टन

राज्य मांग

5,330 मी.टन

 

-

स्वीकृत मात्रा

5,360 मी.टन (100%)

2025-26 के लिए MSP

₹70,000 प्रति मी.टन

MSP मूल्य

₹37.52 करोड़

 

सरसों

विवरण

राज्य प्रस्ताव

रबी 2024-25 के अनुसार उत्पादन आंकड़े

मंत्रालय की स्वीकृति

बोया गया क्षेत्र

27,370 हे.

27,390 हे.

-

उत्पादकता (उपज)

441 कि.ग्रा./हे.

441 कि.ग्रा./हे.

-

अपेक्षित उत्पादन

12,070 मी.टन

12,080 मी.टन

12,080 मी.टन

राज्य मांग

3,020 मी.टन

 

-

स्वीकृत मात्रा

3,020 मी.टन (25%)

2025-26 के लिए MSP

₹62,000 प्रति मी.टन

MSP मूल्य

₹18.72 करोड़

 

राज्य सरकार द्वारा PoS आधारित खरीद की तैयारी एवं व्यवस्था की स्थिति:

•  222 खरीद केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपकरणों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

•  भारत सरकार के पत्र दिनांक 18.09.2025एवं 11.11.2025के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।

 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने राज्य के किसानों के हित में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में MSP पर खरीद की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

***

RC/DK


(रिलीज़ आईडी: 2216636) आगंतुक पटल : 140