सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

लैंगिक सांख्यिकी संवर्धन पर सम्मेलन | एनसीएईआर और मोएसपीआई

प्रविष्टि तिथि: 17 JAN 2026 5:14PM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के सामाजिक सांख्यिकी प्रभाग और राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) द्वारा 15-16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित एनसीएईआर परिसर में "लिंग सांख्यिकी संवर्धन" विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और सांख्यिकीविदों ने "लिंग सांख्यिकी संवर्धन" विषय पर विचार-विमर्श करने के लिए हिस्सा लिया।

एनसीएईआर के महानिदेशक श्री सुरेश गोयल के स्वागत भाषण से उद्घाटन सत्र की शुरूआत हुई। श्री गोयल ने एसपीपीआई मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग का हार्दिक स्वागत किया और सूचित एवं समावेशी नीति निर्माण में मजबूत लैंगिक आंकड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। एनसीएईआर की प्रोफेसर और केंद्र निदेशक, एनडीआईसी डॉ. सोनाल्डे देसाई ने संदर्भ प्रस्तुत करते हुए साक्ष्य-आधारित विकास नियोजन के लिए लैंगिक संवेदनशील डेटा प्रणालियों की आवश्यकता पर बल दिया।

स्वास्थ्य एवं विकास मंत्रालय (एमओएसपीआई) के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने उद्घाटन भाषण में कहा कि सार्वजनिक नीति के निर्माण, निगरानी और मूल्यांकन में लैंगिक आंकड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कई प्रमुख सरकारी योजनाओं के उदाहरण देते हुए इस बात पर बल दिया कि प्रभावी साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और कार्यान्वयन के लिए लैंगिक रूप से विभेदित आंकड़े बहुत जरूरी है।

सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं से और महिलाओं के बारे में डेटा इकट्ठा करने में आने वाली पद्धतिगत चुनौतियों का विश्लेषण करना था, जिसमें नीति निर्माण के लिए डेटा की गुणवत्ता, प्रासंगिकता और उपयोगिता में सुधार पर विशेष ध्यान दिया गया। सत्रों में प्रख्यात वक्ताओं और विशिष्ट विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. गुरुचरण मन्ना (वरिष्ठ सलाहकार, एनसीएईआर और पूर्व महानिदेशक, एनएसएसओ और सीएसओ), श्री आलोक कर (विज़िटिंग साइंटिस्ट, आईएसआई और पूर्व आईएसएस अधिकारी), सुश्री शमिका रवि (सदस्य, पीएम-ईएसी), डॉ. सोनाल्डे देसाई (एनसीएईआर), श्री सतीश बी. अग्निहोत्री, प्रोफेसर, आईआईटी बॉम्बे (पूर्व सचिव, कैबिनेट सचिवालय), डॉ. एस. चंद्रशेखर, प्रोफेसर, आईजीआईडीआर शामिल थे।

अशोका विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. अश्विनी देशपांडे ने भी अपने भाषण दिया। भाषण में एमओएसपीआई, एनसीएईआर, भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई), विश्व बैंक, आईएलओ, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि और अन्य प्रमुख शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।

बातचीत में आर्थिक सशक्तिकरण में लैंगिक असमानता के मापन में आने वाली चुनौतियों, डेटा संग्रह में लैंगिक समानता को मुख्यधारा में लाने की रणनीतियों और महिलाओं की वास्तविकताओं को सटीक रूप से समझने में बाधा डालने वाले महत्वपूर्ण डेटा अंतराल और पूर्वाग्रहों की पहचान पर ध्यान केंद्रित किया गया। सम्मेलन ने विकसित हो रही सांख्यिकीय पद्धतियों में लैंगिक परिप्रेक्ष्य को एकीकृत करने के महत्व पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में भारतीय सांख्यिकीय प्रणाली के विकास, प्रमुख निष्कर्षों और उभरती चुनौतियों पर तकनीकी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जिसके बाद लैंगिक परिप्रेक्ष्य से सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित चर्चाएँ हुईं और लैंगिक समानता और उभरती नीतिगत प्राथमिकताओं पर एक पैनल चर्चा हुई।

स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमओएसपीआई) के महानिदेशक (केंद्रीय सांख्यिकी) श्री एन.के. संतोषी ने भाषण के अंत में लिंग-संवेदनशील सांख्यिकीय प्रणालियों को मजबूत करने और लगातार पद्धतिगत परिष्करण और संस्थागत सहयोग के माध्यम से डेटा की गुणवत्ता, सटीकता और नीतिगत प्रासंगिकता में सुधार करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

भारत में दो दिवसीय सम्मेलन के समापन में साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण और लिंग-संवेदनशील विकास परिणामों को आगे बढ़ाने में मजबूत, समावेशी और पद्धतिगत रूप से सुदृढ़ लिंग सांख्यिकी के महत्वपूर्ण परिणाम के साथ हुआ।

***

पीके/केसी/केएल/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2215678) आगंतुक पटल : 132
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu