वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
नवगठित हिन्दी सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न
Posted On:
24 NOV 2025 9:00PM by PIB Delhi
वाणिज्य और उद्योग मंत्री माननीय श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग की नवगठित हिन्दी सलाहकार समिति की पहली बैठक आज वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में आयोजित की गई।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री माननीय श्री जितिन प्रसाद, सांसद श्री सतीश गौतम, सांसद श्री भोजराज नाग, सांसद श्री महेंद्र भट्ट, विभाग के सचिव तथा समिति के अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बताया कि राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव विभाग में हिन्दी के प्रयोग को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।
बैठक की शुरुआत में देश में फिल्मों के माध्यम से हिन्दी भाषा के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दिवंगत सुप्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय धर्मेन्द्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हिन्दी प्रचार-प्रसार हेतु सुझाव एवं निर्णय
बैठक में समिति के सदस्यों ने राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों के आधार पर माननीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने विभाग में निम्न कदम उठाने के निर्देश दिए—
- विभाग में हिन्दी पत्राचार को बढ़ावा देने हेतु अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर अधिक से अधिक से हिन्दी में देने का प्रयास किया जाए।
- विभाग की वेबसाइट को पूर्णतः द्विभाषी (हिन्दी–अंग्रेज़ी) बनाया जाए।
- माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री द्वारा हिन्दी को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए विभाग में हिन्दी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
माननीय मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि राजभाषा हिन्दी के संवर्धन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
***
Abhishek Dayal
(Release ID: 2193910)
Visitor Counter : 39