कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और श्री जयंत चौधरी ने बागपत जिले के बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का संयुक्त लोकार्पण किया। इससे क्षेत्र में कौशल विकास के अवसर बढ़ेंगे।


एनएसडीसी और रेडिंगटन फाउंडेशन का उद्देश्य एस आई सी में लगभग 600 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देना है।

पाठ्यक्रम तेजी से बढ़ते क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी आईटीईएस पर केंद्रित होंगे।

Posted On: 24 NOV 2025 6:06PM by PIB Delhi

युवाओं को आधुनिक और उन्नत कौशल से सुसज्जित करने और देश की कौशल विकास पहल को तेज़ करने के दिशा में रेल, सूचना और प्रसारण तथा  इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास और उद्यमिता तथा राज्य मंत्री (शिक्षा) श्री जयंत चौधरी ने आज बागपत के बड़ौत में चौ. केहर सिंह दिव्या पब्लिक स्कूल में स्किल इंडिया सेंटर (एस आई सी) का संयुक्त लोकार्पण किया। यह केंद्र नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) और रेडिंगटन फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है। यह लोकार्पण उत्तर प्रदेश में ग्रामीण युवाओं और महिलाओं के लिए अंतिम मील तक प्रशिक्षण पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण विस्तार है।

इस पहल के माध्यम से एनएसडीसी और रेडिंगटन फाउंडेशन बड़ौत और छपराौली ब्लॉक के लगभग 600 उम्मीदवारों मुख्य रूप से वंचित युवा और महिलाएं को प्रशिक्षण देंगे। बड़ौत केंद्र प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र होगा और छपराौली में सहायक केंद्र स्थानीय पहुंच को बढ़ाएगा। ये पाठ्यक्रम तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। यह क्षेत्र की मांग और डिजिटल कार्यबल के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को दर्शाते हैं।

श्री अश्विनी वैष्णव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की “बड़ौत में यह पहल सरकार के तकनीकी रूप से सशक्त कार्यबल बनाने के मिशन को मजबूत करती है। जब गुणवत्ता प्रशिक्षण ग्रामीण जिलों तक पहुँचता है, तो यह युवाओं की आकांक्षाओं को सशक्त बनाता है, स्थानीय अवसर बढ़ाता है और सामाजिक परिवर्तन को गति देता है। अब अधिक प्रशिक्षणार्थी ए आई-समर्थित उपकरण और प्रशिक्षण अपना रहे हैं और स्थानीय कार्यबल भविष्य के रोजगारों के लिए तैयार हो रहा है।”

इस अवसर पर श्री जयंत चौधरी ने कहा की “बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है कि हर युवा, विशेष रूप से ग्रामीण और सेवा रहित क्षेत्रों के युवाओं तक अवसर पहुँचाए जाएँ। यह केंद्र क्षेत्र के युवाओं के लिए नई संभावनाओं का द्वार बनेगा। कौशल विकास केवल रोजगार तक सीमित नहीं है—यह गरिमा, गतिशीलता और आत्मविश्वास से जुड़ा है। ऐसे केंद्र स्थानीय प्रतिभा को उभरते क्षेत्रों में विकसित होने और देश की विकास कहानी में सार्थक योगदान देने का अवसर देता हैं।”

इस दौरान दोनों मंत्रियों ने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की और प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। उन्हीने युवाओं को दीर्घकालीन रोजगार क्षमता के लिए नए कौशल अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस सहयोग का प्रभाव पहले से ही दिखाई दे रहा है। एनएसडीसी और रेडिंगटन फाउंडेशन की सीएसआर पहल के अंतर्गत बागपत के 72 उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित संगठनों में नियुक्त किया गया है।

एस आई सी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में समावेशी कौशल विकास इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण है। यह युवाओं को उद्योग-संबंधी कौशल हासिल करने और आर्थिक स्वतंत्रता की ओर बढ़ने में मदद करेगा।

***

पीके/ केसी/ एसके


(Release ID: 2193752) Visitor Counter : 31
Read this release in: English , Urdu , Kannada