कोयला मंत्रालय
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सीसीएल मुख्यालय में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में होगी मुलाकात
कोल इंडिया के सहायक कंपनियों की समीक्षा और हितधारकों से करेंगे संवाद
माननीय मंत्री, सीसीएल के मगध संघमित्रा परियोजना का करेंगे दौरा
JSSPS के बच्चों से करेंगे मुलाकात
Posted On:
11 SEP 2025 3:03PM by PIB Delhi
माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी आज यानी 11 सितंबर, 2025 को अपने दो दिवसीय झारखंड प्रवास के अंतर्गत रांची पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ कोयला मंत्रालय के सचिव, अतिरिक्त सचिव, निजी सचिव, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) श्री पी. एम. प्रसाद, सीसीएल सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह तथा सीआईअल और सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इसके पश्चात माननीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, प्रोजेक्ट भवन में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट करेंगे।जिसमें कोयला उद्योग संचालन, पर्यावरण अनुकूल खनन तथा स्थानीय समुदायों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान संबंधी पहलों पर विस्तार से चर्चा होगी। दोनों गणमान्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से खनन क्षेत्रों के लोगों के कल्याण पर विशेष बल देने हेतु क्षेत्रीय विकास में कोयला उद्योग की भूमिका पर भी वार्ता होगी।
जिसके उपरांत माननीय मंत्री श्री रेड्डी, सीसीएल मुख्यालय के दरभंगा हाऊस स्थित नवनिर्मित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह अत्याधुनिक केंद्रीकृत निगरानी एवं सीसीएल के सुरक्षा, संपूर्ण परिचालन क्षेत्रों को कवर करेगा। इसमें कैमरा, सेंसर, ड्रोन तथा वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (VTS-RFID) से प्राप्त लाइव फीड को एकीकृत कर क्लाउड आधारित प्रणाली में प्रस्तुत किया गया है, जिससे वास्तविक समय पर निगरानी, जोखिम पहचान, घटना प्रबंधन एवं रिपोर्टिंग संभव होगी। एआई-आधारित वीडियो एनालिटिक्स, जीआईएस-सक्षम डिस्प्ले, अनुकूलन योग्य डैशबोर्ड एवं मल्टी-चैनल अलर्ट जैसी सुविधाओं से यह केंद्र परिचालन क्षमता, सुरक्षा और पारदर्शिता को नए स्तर पर ले जाएगा।
इसके पश्चात श्री जी किशन रेड्डी, सीसीएल और सीएमपीडीआईएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें उत्पादन, सुरक्षा प्रदर्शन, सीएसआर योजनाओं एवं कर्मचारियों तथा समुदायों के कल्याणकारी पहलों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद माननीय मंत्री, सीसीएल की ओर से चलाई जा रही सीसीएल के लाल और सीसीएल के लाडली योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। ज्ञात हो कि सीसीएल के लाल और सीसीएल के लाडली, कंपनी की महत्वाकांक्षी सीएसआर पहल है। जिसके अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों के उन प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें निःशुल्क पढ़ने, रहने, खाने तथा IIT-JEE हेतु बच्चों को कोचिंग प्रदान की जाती है। इसके उपरांत श्री रेड्डी, झारखंड के कोयला उद्यमियों, समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों के साथ संवाद करेंगे।
दूसरे दिन दिनांक 12 सितंबर, 2025 को माननीय मंत्री रांची स्थित खेलगांव झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) का दौरा करेंगे, जो झारखंड सरकार और सीसीएल की संयुक्त पहल है। यहाँ वो बच्चों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देंगे। JSSPS में बच्चों को हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी जैसे 11 खेलों की आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। मंत्री जी, इन खेल सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे और खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।
इसके बाद माननीय मंत्री IBM, रांची के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में माननीय मंत्री, चतरा स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहाँ चल रही खनन गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करेंगे। इस दौरान वो अधिकारियों के साथ उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। माननीय मंत्री, मगध में उपस्थित श्रमिकों एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर संवाद करेंगे।
शाम को माननीय मंत्री, भारतीय कोयला प्रबंधन संस्थान (IICM), रांची का भ्रमण करेंगे। यहाँ वो प्रशिक्षुओं से मुलाकात करेंगे तथा संस्थान की गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे।
श्री जी. किशन रेड्डी जी का यह झारखंड दौरा ऊर्जा, खनन, खेल और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
****
Shuhaib T
(Release ID: 2165619)
Visitor Counter : 2