गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात की साणंद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया

राधाकृष्णन जी के निर्वाचन के साथ ही भारत के संवैधानिक पदों पर देश की भौगोलिक एकता की जीत हुई

देश के संवैधानिक पदों पर पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चारों दिशाओं का प्रतिनिधित्व हो रहा है

वर्ष 2029 तक साणंद विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा

आने वाले समय में साणंद पूरे गुजरात में औद्योगिक दृष्टि से सबसे विकसित तहसील बनेगी

साणंद में जल्द ही सेमीकंडक्टर यूनिट का काम भी शुरू होने जा रहा है
मोदी जी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गाँव, स्कूल, और नगरपालिका की खाली जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो

पूरे गुजरात में सर्वाधिक वृक्षारोपण का रिकॉर्ड गांधीनगर लोकसभा ने बनाया है

Posted On: 10 SEP 2025 8:56PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के साणंद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

CR3_4736.JPG

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि कल ही संपन्न हुए देश के उपराष्ट्रपति चुनाव में, अन्य सभी चुनावों की तरह, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA उम्मीदवार श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन जी के निर्वाचन के साथ ही भारत के संवैधानिक पदों पर देश की भौगोलिक एकता की जीत हुई है। श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पूर्वी भारत से हैं, उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी दक्षिण भारत से हैं, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, जो गुजरात से हैं और वाराणसी से चुनाव जीते हैं, पश्चिम और उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस प्रकार, देश के संवैधानिक पदों पर पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चारों दिशाओं का प्रतिनिधित्व हो रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से साणंद को एक निश्चित योजना के साथ विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2029 तक साणंद विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बावला और साणंद नगरपालिका में सुविधाओं के अभाव को दूर करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है। इस क्षेत्र में सड़क, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पेयजल जैसी सुविधाएं पहले से अधिक सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि जब धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन शुरू हो जाएगा और साणंद क्षेत्र के आसपास औद्योगिक विकास कार्य पूर्ण हो जाएँगे, तब साणंद पूरे गुजरात में औद्योगिक दृष्टि से सबसे विकसित तहसील बनेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार द्वारा इसकी योजना बनाई जा चुकी है।

श्री अमित शाह ने कहा कि साणंद के 111 गाँवों में वर्षों से सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब इसका पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि लगभग 750 करोड़ रुपए की लागत से गाँवों तक पानी पहुँचाने का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही घरों और खेतों तक पानी पहुँचाने का कार्य लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से पुनः शुरू होगा। श्री शाह ने कहा कि साणंद विधानसभा क्षेत्र में CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से लगभग 150 करोड़ रुपए के कार्यों की योजना बनाई गई है। प्रत्येक गाँव की आवश्यकताओं की पहचान कलेक्टर, विधायक और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उद्योगपतियों के साथ हुई उनकी चर्चा के आधार पर एक मजबूत प्रशासनिक ढांचा तैयार किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से साणंद के गाँवों में जो बुनियादी सुविधाएँ नहीं हैं उन्हें अगले डेढ़ से दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे मोदी जी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गाँव, स्कूल, और नगरपालिका की खाली जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि ग्रीन गांधीनगर प्रोजेक्ट के तहत गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रतिदिन वृक्षों की संख्या बढ़ रही है। श्री शाह ने कहा कि पूरे गुजरात में सर्वाधिक वृक्षारोपण का रिकॉर्ड गांधीनगर लोकसभा ने बनाया है, जो प्रसन्नता का विषय है।

श्री अमित शाह ने कहा कि हाल ही में सेमिकॉन इंडिया 2025 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के पहले पूर्ण विकसित 32-बिट प्रोसेसर चिप ‘विक्रम-32’ का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि साणंद में भी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा चिप निर्माण का काम शुरू किया जाने वाला है। इस सेमीकंडक्टर यूनिट के कारण साणंद के विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में 29 कार्यों का लोकार्पण हुआ, 23 कार्यों का भूमिपूजन हुआ, और लगभग 66 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत हुई या वे पूरे किए गए। इनमें वृक्षारोपण, सड़क निर्माण, ग्रामीण सड़क योजना, गाँव की सड़कें, स्कूलों का विकास जैसे विभिन्न कार्य शामिल हैं।

****

RK/VV/RR/PS/PR



(Release ID: 2165449) Visitor Counter : 2


Read this release in: English