कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह ने रायसेन जिले के सुल्तानपुर में हितग्राहियों को पीएम आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए
श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया
हर गरीब के पक्के मकान का सपना हो रहा साकार– श्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश में 5 लाख पक्के मकान और बनेंगे– श्री चौहान
स्व-सहायता समूह की बहनें चमत्कार कर रही हैं– श्री चौहान
मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण का महायज्ञ चल रहा है – श्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री ने आतंकवाद पर प्रहार करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Posted On:
27 APR 2025 8:00PM by PIB Delhi
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, आज अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के दौरे पर थे। केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने रायसेन जिले के सुल्तानपुर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यहां 91 लाख से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इस दौरान श्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिला रायसेन और सुल्तानपुर की जनता के साथ मेरा नेता या मंत्री का रिश्ता नहीं है बल्कि हम सब एक परिवार है। सुल्तानपुर का हर इंसान मेरे लिए भाई-बहन है और बेटा-बेटी, भांजे-भांजियां हैं। सुल्तानपुर ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है, और आज मेरे लिए बहुत ही खुशी और आनंद का दिन है कि, यहां की जनता को अपने सपनों का घर बनाने के लिए स्वीकृति पत्र मिले हैं। प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि कोई भी गरीब टूटी टपरिया या कच्चे मकान में ना रहें, सभी के पास अपना पक्का आवास हो, और केन्द्र सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगा।


केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर गरीब को पक्का मकान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी का संकल्प है तथा इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय दिन और रात अथक परिश्रम कर रहा है। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 में 5 हजार 595 नए मकान स्वीकृत किए गए हैं और आवास प्लस सर्वे में 21 हजार 484 परिवार जोड़े गए हैं। वहीं रायसेन जिले में वर्ष 2024-25 में 28 हजार 982 लक्ष्य है, जिनमें 27 हजार 421 नए आवास स्वीकृत हो चुके हैं, जो स्वीकृति का 95 प्रतिशत है। साथ ही अब तक 2 हजार 219 मकानों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत रायसेन जिले में 98 प्रतिशत आवास पूर्ण कर लिए गए है। रायसेन जिला संभाग में प्रथम और प्रदेश में सांतवें स्थान पर है। इसी तरह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रायसेन जिले में 10 हजार 283 महिला स्व-सहायता समूह है, जिनमें 1 लाख 13 हजार 190 सदस्य हैं। वहीं जिले में 34 हजार 154 लखपति दीदी हैं। वहीं श्री चौहान ने कहा कि जो परिवार पक्के आवास से वंचित रह गए हैं, उनके लिए दोबारा से सर्वे प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि अब हितग्राही घर बैठे भी अपने मोबाइल से सेल्फ सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल पर आवास प्लस एप लॉगिन कर आधार कार्ड नंबर के जरिए खुद की फोटो अपलोड करनी होती है, फॉर्म में जानकारी भरनी होती है, जानकारी भरते ही आपका नाम सर्वे की सूची में जुड़ जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर गांव, हर मोहल्ले को गरीबी मुक्त बनाना है। सरकार की योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन कर तय करना है कि, किसी भी गांव में कोई गरीब ऐसा न हो जिसके पास रोजी-रोटी का कोई साधन न हो। गरीबी मुक्त गांव प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का सपना है। आखिर क्यों कोई गरीब रहे, क्यों कोई आंसू बहाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में केन्द्र सरकार की विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन योजना और स्ट्रीट वेंडर योजना सहित कई ऐसी योजनाएं चल रही है, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिले और उनकी आय बढ़े इसलिए गांव में हर हाथ को काम देना है। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों के लिए भी कई योजनाएं हैं, जिसमें लाड़ली बहना से लेकर लखपति दीदी की योजनाएं शामिल है। इन योजनाओं से कई बहनों की जिंदगी बदल रही है। ग्रामीण इलाकों में कई बहनें लखपति दीदी बन गई हैं। लखपति दीदी यानी कि, वो बहनें जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा है। अभी भोजपुर विधानसभा में 6 हजार से ज्यादा लखपति दीदी हैं। हमें गांव की हर बहन को आजीविका मिशन से जोड़ना है और उनकी आय बढ़ाना है। जब गांव में हर गरीब भाई-बहन की आय बढ़ेगी तो गरीबी मुक्त गांव का सपना निश्चित तौर पर साकार होगा। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, लेकिन विकसित गांव के बिना विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता है।

वहीं श्री शिवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण का महायज्ञ चल रहा है और एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने भी पहलगाम में हरकत की है, वो धरती के दूसरे छोर तक कहीं भी चले जाएं, छोड़े नहीं जाएंगे।


***
पीसिंफौ/केएसआर/एआर
(Release ID: 2124743)
Visitor Counter : 189