ग्रामीण विकास मंत्रालय
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कमलेश पासवान ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों और पुलों के निर्माण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III (PMGSY-III) के तहत उत्तर प्रदेश को 2024-25 के पहले चरण की स्वीकृति
गोरखपुर और देवरिया जिलों में 3 सड़कों एवं लखीमपुर खीरी जिलों में 1 पुल का होगा निर्माण
Posted On:
01 APR 2025 5:58PM by PIB Delhi
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कमलेश पासवान के प्रयासों से उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-III) के तहत 2024-25 के पहले चरण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस योजना के तहत गोरखपुर, देवरिया और लखीमपुर खीरी जिलों में नई सड़कों और पुलों का निर्माण किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
जिला देवरिया एवं गोरखपुर में 21.9 किलोमीटर की 3 सड़कों के कार्यों को स्वीकृति प्राप्त हुई तथा जिला लखीमपुर खीरी में 61 मीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है। 28 फरवरी 2025 को आयोजित सशक्त समिति की बैठक में इन परियोजनाओं पर विचार किया गया जिसके बाद भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत अनुपालन रिपोर्ट के आधार पर इन्हें मंजूरी प्रदान की। इस चरण के तहत स्वीकृत कार्यों की कुल लागत 28.67 करोड़ रुपये होगी जिसमें केंद्र सरकार का 17.20 करोड़ रुपये और राज्य सरकार का 11.47 करोड़ रुपये का योगदान रहेगा।
- जिला देवरिया, ब्लॉक भागलपुर में T10-T01 कहावन से T06 अरीला तक की (FDR तकनीक से अपग्रेड) 8.2 किलोमीटर की सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली जिसकी कुल लागत 754.20 लाख रुपये है।
- जिला गोरखपुर, ब्लॉक बरहलगंज में MRL08 राम जानकी मार्ग पिधानी से बररिया खास तक की (FDR तकनीक से अपग्रेड) 8.5 किलोमीटर की सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया जिसकी कुल लागत 1,187.91 लाख रुपये है।
- जिला गोरखपुर, ब्लॉक कौरीराम MRLO8-NH24 से चरपानी सड़क (FDR तकनीक से अपग्रेड) 5.2 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाएगा जिसकी कुल लागत 510.07 लाख रुपये है।
- जिला लखीमपुर खीरी, ब्लॉक पसगवां में जहानी खेरा बार्बर से मोहम्मदी रोड 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया जिसकी कुल लागत 415.17 लाख रुपये है।
- देवरिया और गोरखपुर जिले में 21.90 किलोमीटर की 03 सड़कों एवं जिला लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में 21.9 किमी लंबी सड़कें एवं 60 मीटर लंबा पुल बनेगा। परियोजना पर कुल 2,867.35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। सड़कों के निर्माण से न केवल हमारे गाँव के निवासियों को शहरों तक पहुँचने में सुविधा होगी, बल्कि यह हमारे गाँव के विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सड़कें हमारे गाँव के किसानों को अपने उत्पादों को शहरों तक पहुँचाने में मदद करेंगी जिससे उन्हें बेहतर मूल्य प्राप्त होगा। सड़कें हमारे गाँव के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कमलेश पासवान ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण सड़कों और पुलों के निर्माण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। PMGSY-III के तहत इन परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा जिससे उत्तर प्रदेश के विकास को नया आयाम मिलेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जो पात्र बसावटें सड़क संपर्क से वंचित रह गई हैं, उनको पीएमजीएसवाई-IV (PMGSY-IV) के तहत नई संपर्कता से जल्द जोड़ा जाएगा।
*****
पवनसिंहफौजदार/ केश्रीनिवासाराव
(Release ID: 2117376)
Visitor Counter : 75