महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का निरीक्षण किया
Posted On:
17 MAR 2025 6:03PM by PIB Delhi
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने आज राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (NIPCCD) को दौरा किया और परिसर का निरीक्षण किया।
श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने अपनी एक 'एक्स' पोस्ट में लिखा “आज विभाग के वरिष्ठ आधिकारियों संग राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का दौरा किया और निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों, स्टाफिंग और चाइल्ड केयर एवं गाइडेंस संटर, एडोलसेंट गाईडेंस सेंटर के संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।”
एक अन्य 'एक्स' पोस्ट में श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “इस दौरान संस्थान के छात्रावास, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय आदि का जायजा लिया। साथ ही, संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड गाइडेंस और कांउसलिंग एडवांस डिप्लोमा के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए ।”
*****
SS/MS
(Release ID: 2111919)
Visitor Counter : 143