सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महाकुम्भ में आने वाले स्नानार्थियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा प्रशाशन

महाकुम्भ मेला क्षेत्र समेत प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं के आवागमन को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए किए जा रहे है सभी जरूरी इंतजाम

पुलिस व प्रशासन द्वारा रखी जा रही है स्थिति पर कड़ी नजर, निर्धारित स्थानों पर वाहन को पार्क करने की हो रही अपील

एआई कैमरों का हो रहा प्रयोग, टोल तथा आसपास के जनपदों से भी जानकारी प्राप्त कर कुशल समन्वय स्थापित

संपूर्ण मेला क्षेत्र माघ पूर्णिमा स्नान पर्व से पूर्व नो व्हीकल जोन हुआ घोषित, प्रयागराज शहर में भी मंगलवार शाम से वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने लोगों से की सोशल मीडिया पर गलत जानकारी न फैलाने की अपील, कल्पवासियों के लिए अलग से यातायात योजना बनाकर किया गया सूचित

Posted On: 11 FEB 2025 8:22PM by PIB Delhi

प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत बुधवार को माघ पूर्णिमा के रूप में चौथे स्नान पर्व के सफल आयोजन को लेकर  सरकार अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है। प्रशाशन का स्पष्ट आदेश है कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र तथा प्रयागराज शहर में किसी भी स्नानार्थी, श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ऐसे में, यातायात, वाहनों के सुगम आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, सर्विलांस तथा मॉनिटरिंग समेत विभिन्न पहलुओं पर पूरी तत्परता के साथ स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। 

महीनों पूर्व बनाई योजना का हो रहा सफल क्रियान्वयन
इस विषय में जानकारी देते हुए प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के सुखद सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूपी पुलिस कृत संकल्पित है और कोई कसर नहीं छोड़ रही है। तरुण गाबा के अनुसार, यातायात के लिए महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थी, जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहे हैं। सप्ताह के अन्त में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के दृष्टिगत यहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसबल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आयी उनका सफल निस्तारण किया गया है। मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इसका परिणाम यह है कि शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है।

सभी श्रद्धालुओं से की निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा करने की अपील
पुलिस तथा प्रशासन की ओर से महाकुम्भ आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह अपने मार्ग पर पड़ने वाली पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करने की अपील की गई है। साथ ही, यह भी अपील की गई है कि सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें, क्योंकि विभिन्न मार्गों की विभिन्न व्यवस्थाएं है। तरुण गाबा के अनुसार, हम लोग दिन रात इसी व्यवस्था में लगे हुए है कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो और यातायात भी सुचारु रूप से चलता रहे, अतः निर्देशित स्थानों पर ही अपना वाहन पार्क करें। 

एआई इनेबल्ड कैमरे का उपयोग, संपूर्ण मेला क्षेत्र बना नो व्हीकल जोन
पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन और यातायात निगरानी के लिए एएनपीआर एवं एआई इनेबल्ड कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही, टोल तथा नजदीकी जनपद के अधिकारियों से भी यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि किस मार्ग से कितने वाहन आ रहे है जिससे समुचित व्यवस्थाएं उस मार्ग पर की जा सके। इसके साथ ही, माघ पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व से ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। वहीं, प्रयागराज शहर में भी मंगलवार शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। मेला क्षेत्र में निवास कर रहे कल्पवासियों के लिए भी अलग से यातायात योजना बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, आमजन से सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित न करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

*****

SC



(Release ID: 2101990) Visitor Counter : 317