सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आकाशवाणी की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

महाकुंभ की बेहतर कवरेज के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, मीडिया सेंटर का किया दौरा, पत्रकारों से की बातचीत

Posted On: 07 FEB 2025 6:23PM by PIB Delhi

आकाशवाणी की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ‘जनभागीदारी से जन कल्याण’ और भारत सरकार के विगत 10 वर्षों में उपलब्धियों, कार्यक्रमों, नीतियों एवं योजनाओं पर लगायी गयी मल्टीमीडिया  प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

महानिदेशक ने इस डिजिटल चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और इसे काफी दिलचस्प बताया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया है। इस प्रदर्शनी में महाकुंभ व इसके पौराणिक महत्व को भी अत्यंत रोचक अंदाज में चित्रण किया गया है। ऐसे में इस प्रदर्शनी में आने वाले श्रद्धालुओं को पौराणिकता व आधुनिकता का अदभुत संयोजन लोगों को देखने को मिल रहा है। श्रीमती गौड़ ने इस दौरान पीएम इंटर्नशिप, प्रकाशन विभाग और एनडीआरएफ के स्टाल का भी भ्रमण किया।

इससे पूर्व आकाशवाणी की महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ सेक्टर चार स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन के अस्थायी केंद्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले न्यूज और कार्यक्रमों के बारे में जाना और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी की ओर प्रसारित कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोता महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की खबरों से परिचित हो रहे हैं। आकाशवाणी की विशेष एफएम चैनल  कुंभवाणी (एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज) के माध्यम से लोगों तक महाकुंभ से जुड़ी सूचनाएं पहुंचाई जा रही है। साथ ही एफएम रेडियो के प्रसारण को महाकुंभ के पब्लिक एड्रेस से जोड़ा गया है जिसका लाभ श्रद्धालुओ को मिल रहा है।

श्रीमती गौड़ ने महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर का भी भ्रमण किया और यहां पत्रकारों को दी रही सुविधाओं को जायज़ा लिया।

**** 

SC/PK



(Release ID: 2100754) Visitor Counter : 377