कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा ने आज मुलाकात की

मेघालय की बहनें स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं: केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मेघालय देश का सबसे अधिक जैविक भूमि वाला राज्य बनने जा रहा है: श्री कॉनराड संगमा

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ राज्य में लखपति दीदी कार्यक्रम को और भी जोरदार तरीके से लागू किया जाएगा: श्री संगमा

Posted On: 03 FEB 2025 9:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याणमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा ने आज नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात की और मेघालय में जैविक खेती के विकास के लिए सहायता मांगी।केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने मुलाकात के बाद कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को राज्य में प्रस्तावित एसएचजी योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मिशन 2045 तक भारत को विकसित बनाना और गांवों को गरीबी मुक्त बनाना है और मेघालय एसएचजी योजना की मदद से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य हासिल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेघालय सरकार ने पहले ही जैविक मिशन शुरू कर दिया है और प्रमाणीकरण कार्यों के लिए स्थानीय एजेंसियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले प्रमाणीकरण एजेंसियां ​​राज्य से बाहर की थीं, जिसके परिणामस्वरूप मेघालय के किसान जो पहले से ही जैविक खेती कर रहे थे, उन्हें प्रमाणीकरण प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद कहा किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेघालय आने वाले वर्षों में देश का सबसे अधिक जैविक भूमि वाला राज्य बनने जा रहा है। उनकी सरकार पहले से ही लखपति दीदी कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर लागू कर रही है, खासकर 2018 के बाद उनकी सरकार इस योजना पर काम कर रही है और मेघालय में लाखों लखपति दीदी बनाई हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ राज्य में लखपति दीदी कार्यक्रम को और भी जोरदार तरीके से लागू किया जाएगा। मेघालय महिला नेतृत्व वाली ऋण सहकारी समिति की स्थापना स्वयं सहायता समूहों के समग्र विकास के लिए की गई है। मेघालय की बहनें स्वयं सहायता समूहों के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार मेघालय की महिलाओं को मिलेनियम दीदी बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मेघालय की राज्य सरकार ने लखपति दीदी योजना को अक्षरशः लागू किया है और इससे लाभ मिल रहा है। अब राज्य सरकार ने महिला नेतृत्व वाली ऋण सहकारी समिति जैसी अभिनव योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को मजबूत करने का प्रस्ताव रखा है।

*****

एमजी/केएसआर



(Release ID: 2099346) Visitor Counter : 84