ग्रामीण विकास मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक की
श्री चौहान ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और परिसंपत्तियों के निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया
प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (PMAY-G) के तहत सर्वे सावधानीपूर्वक निगरानी व समयबद्ध तरीके से पूरा हो: श्री चौहान
राज्यों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) चरण IV के अंतर्गत असंपार्कित बसावटों को चिन्हित करने का कार्य 31 जनवरी, 2025 तक समाप्त हो: श्री शिवराज सिंह चौहान
Posted On:
20 JAN 2025 8:29PM by PIB Delhi
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और परिसंपत्तियों के निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया ।
श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (PMAY-G) के तहत सर्वे को सावधानीपूर्वक निगरानी में रखते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन राज्यों को अभी लक्ष्य दिये गए हैं उन्हें मानकों का पालन करते हुए धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत स्व-सहायता समूहों के विशिष्ट अतिथियों के गणतन्त्र दिवस में सम्मिलित होने के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। राज्यों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) चरण IV के अंतर्गत असंपार्कित बसावटों को चिन्हित करने के कार्य को 31 जनवरी, 2025 तक समाप्त करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष की वित्तीय प्रगति की समीक्षा के बाद, सभी कार्यक्रम प्रमुखों को आवंटित बजट के व्यय को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आगामी बजट की आवश्यक तैयारियाँ करने के भी निर्देश दिए।
***********
एमजी/केएसआर
(Release ID: 2094639)
Visitor Counter : 78