महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने चिम्पू, ईटानगर स्थित एएपी बीएन कॉलोनी के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया

Posted On: 18 JAN 2025 9:10PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ अपनी इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए की जा रही पहलों पर चर्चा की।

अरुणाचल प्रदेश के अपनी इस यात्रा के दौरान, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने चिम्पू, ईटानगर स्थित एएपी बीएन कॉलोनी के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात की और आंगनवाड़ी केंद्र की गतिविधियों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासो को और सशक्त करने के उद्देश्य से केंद्र की आवश्यकताओं पर चर्चा की। इस दौरान आंगनवाड़ी परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

****

SS/MS



(Release ID: 2094177) Visitor Counter : 131