विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने बायोमैन्युफैक्चरिंग और बायोफाउंड्री पहल पर वेबिनार श्रृंखला शुरू की

Posted On: 14 NOV 2024 7:59PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त 2024 को जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा तैयार 'उच्च क्षमता जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने' के लिए BioE3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति को मंजूरी दे दी है।

विभिन्न हितधारकों को बायोफाउंड्री और बायोमैन्युफैक्चरिंग पहल के विभिन्न घटकों के बारे में जानकारी देने के लिए, बीआईआरएसी के साथ साझेदारी में डीबीटी द्वारा एक पाक्षिक वेबिनार श्रृंखला शुरू की गई है।

वेबिनार श्रृंखला का उद्देश्य उद्योग जगत के श्रेष्ठ व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, स्टार्ट-अप और एसएमई को एक साथ लाना है ताकि बायोमैन्युफैक्चरिंग में प्रमुख विकास पर चर्चा की जा सके। वेबिनार श्रृंखला के अंतर्गत प्रत्येक सत्र में जैव-आधारित रसायन और एंजाइम, स्मार्ट प्रोटीन और व्यवहारिक खाद्य पदार्थ, सटीक जैव चिकित्सा, जलवायु-अनुसार कृषि, कार्बन कैप्चर और इसका उपयोग और भविष्य के समुद्री और अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे विषयगत क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जो ज्ञान साझा करने और नीतिगत अंतर्दृष्टि के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

14 नवंबर, 2024 को आयोजित उद्घाटन वेबिनार में BioE3 नीति की मुख्य विशेषताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया और बताया गया कि यह हरित विकास और सतत विकास को आगे बढ़ाते हुए देश की जैव अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा।

उद्घाटन वेबिनार के दौरान, डीबीटी में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अलका शर्मा ने जलवायु परिवर्तन और सामग्री उपभोग के अस्थिर तरीके जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में BioE 3 नीति की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे बायोमैन्युफैक्चरिंग पहल इन चुनौतियों का समाधान प्रदान कर सकती है। उन्होंने "मूलांकुर बायोएनेबलर्स - बायोफाउंड्रीज और बायोमैन्युफैक्चरिंग हब" पर प्रस्तावों के लिए पहले डीबीटी-बीआईआरएसी संयुक्त आह्वान का भी उल्लेख किया। इसके अलावा, डॉ. शर्मा ने मोहाली में नवनिर्मित राष्ट्रीय कृषि-खाद्य और बायोमैन्युफैक्चरिंग संस्थान के महत्व पर जोर दिया, जो जैव-आधारित नवाचारों का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने "अंतरिक्ष जैव प्रौद्योगिकी और जैव विनिर्माण" में सहयोग के प्रयासों का पता लगाने के लिए इसरो के साथ हाल ही में हुए समझौता ज्ञापन पर भी प्रकाश डाला।

अपने मुख्य भाषण में, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश एस. गोखले ने जैव विनिर्माण के माध्यम से अगली औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने के भारत के लक्ष्यों पर जोर दिया। जीव विज्ञान का औद्योगिकीकरण एक ऐसा दृष्टिकोण है, जहाँ जैव विनिर्माण मौजूदा रसायन-आधारित उत्पादन को बदल सकता है, नए क्षेत्रों का निर्माण कर सकता है और जैव-आधारित उत्पादों के लिए नए बाज़ार खोल सकता है।

एबीएलई काउंसिल ऑफ प्रेसिडेंट्स के अध्यक्ष डॉ. पीएम मुरली ने भारत को जैव अर्थव्यवस्था में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए जैव विनिर्माण की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने पेट्रोकेमिकल-आधारित विनिर्माण प्रक्रिया से जैव-आधारित उत्पादों के अधिक टिकाऊ विकास की दिशा में बदलाव लाने में सिंथेटिक जीव विज्ञान और किण्वन प्रौद्योगिकियों की भूमिका को रेखांकित किया।

 

वेबिनार में 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ, स्टार्ट-अप और सरकारी प्रतिनिधि शामिल थे। डीबीटी और बीआईआरएसी अधिकारियों द्वारा संचालित प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने नीति के कार्यान्वयन और भारत में बायोमैन्युफैक्चरिंग के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लिया।

एमजी/केसी/एनकेएस



(Release ID: 2073483) Visitor Counter : 196


Read this release in: English , Urdu