सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
‘नए भारत की नई खादी’ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए केवीआईसी- एनआईएफटी ने ‘खादी उत्कृष्टता केंद्र’-2.0 के लिए (सीओईके-2.0) समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सीओईके-2.0 के माध्यम से ‘खादी विकास’ को नई गति और मजबूती मिलेगी।
सीओईके-2.0 देश भर में खादी संस्थानों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा
सीओईके के माध्यम से खादी भवन, वस्त्र डिजाइन और ग्राहक के अनुभव को और बेहतर बनाया जाएगा।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवाईआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कहा कि एनआईएफटी के साथ समझौता ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप खादी को ‘वैश्विक ब्रांड’ के रूप में विकसित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
Posted On:
13 SEP 2024 8:33PM by PIB Delhi
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवाईआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवाईआईसी) के तहत एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, नए भारत की नई खादी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए सीओईके-2.0का गठन किया गया है। समझौता ज्ञापन के अनुसार, एनआईएफटी खादी उत्कृष्टता केंद्र 2.0 (सीओईके-2.0) के माध्यम से "खादी ब्रांड" को और अधिक लोकप्रिय और विपणन योग्य बनाने में सहयोग करेगा। इसके अलावा, यह खादी संस्थानों को प्रशिक्षण, खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग, खादी भवनों के नवीनीकरण और नए उच्च गुणवत्ता वाले खादी उत्पादों को विकसित करने में सहायता करेगा। केवाईआईसी के सीईओ श्री वात्सल्य सक्सेना और निफ्ट की महानिदेशक श्रीमती तनु कश्यप ने केवाईआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, एमएसएमई मंत्रालय के सचिव श्री एससीएल दास और संयुक्त सचिव श्री विपुल गोयल की उपस्थिति में शुक्रवार को दिल्ली के राजघाट स्थित कार्यालय में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
एनआईएफटी के साथ हुए समझौता ज्ञापन सीओईके-2.0 को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए केवाईआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कहा कि इसका उद्देश्य डिजाइन नवाचार, क्षमता निर्माण और बाजार विस्तार पर ध्यान केंद्रित करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप 'ब्रांड खादी' के लिए अधिक टिकाऊ और जीवंत खादी इकोसिस्टम बनाना है। उन्होंने दोहराया कि यह साझेदारी युवाओं के लिए खादी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए फैशन डिजाइन, प्रौद्योगिकी और बाजार के रुझानों में एनआईएफटी की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी।
खादी उत्कृष्टता केंद्र (सीओईके) के तहत, निफ्ट जल्द ही नई दिल्ली में एक हब सेंटर और बेंगलुरु, गांधीनगर, कोलकाता, गुवाहाटी, पंचकूला, हैदराबाद और भुवनेश्वर में स्पोक सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी करेगा, ताकि "ब्रांड खादी" को मजबूत किया जा सके। इसके अतिरिक्त, खादी ज्ञान पोर्टल, फैशन शो, प्रदर्शनी, खादी संस्थानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, डिजाइन कैटलॉग और आईआईटी दिल्ली परिसर के समान देश भर में अत्याधुनिक बिक्री आउटलेट की स्थापना जैसी पहल खादी को और सशक्त बनाएगी। असम में एक रंगाई स्टूडियो भी इस प्रयास में योगदान देगा। खादी ज्ञान पोर्टल संस्करण-2.0 का भी जल्द ही अनावरण किया जाएगा।
केवाईआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने यह भी बताया कि केवाईआईसी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन और खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ तथा विकसित भारत अभियान के आदर्श वाक्य को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए एनआईएफटी के साथ साझेदारी खादी के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने आगे कहा कि सीओईके खादी के नए स्टोर बनाने और डिजाइन करने में केवाईआईसी की सहायता करेगा, केवाईआईसी के लिए थिंक टैंक के रूप में रणनीति तैयार करेगा और केवाईआईसी के राज्य कार्यालयों के साथ मिलकर काम करेगा। इसके साथ ही सीओईके खादी भवनों के माध्यम से खुदरा बिक्री के लिए चयनित डिजाइन तैयार करेगा और खादी संस्थानों की कमियों की पहचान करेगा तथा खादी कर्मियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। खादी की गुणवत्ता और ब्रांड शक्ति को मजबूत करने के लिए केवीआईसी अगले तीन वर्षों में सीओईके के माध्यम से लगभग 25.17 करोड़ रुपये खर्च करेगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में एमएसएमई मंत्रालय, केवाईआईसीऔर एनआईएफटी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
****
एमजी/एआर/एसके
(Release ID: 2054832)
Visitor Counter : 148