रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित / रेगुलेट रहेगी

प्रविष्टि तिथि: 12 MAR 2024 5:51PM by PIB Jaipur

उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा मऊ-शाहगंज रेलखण्ड के मध्य खुरहट-मुहम्मदाबाद-सठियांवद स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी :-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 14.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार-मऊ होकर संचालित होगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनाक 19.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह उत्तर पूर्व रेलवे पर मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।


(रिलीज़ आईडी: 2013824) आगंतुक पटल : 16