HtmlSanitizer+SanitizeResult
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं: श्रीमती स्‍मृति ज़ूबिन इरानी

Posted On: 21 JUN 2023 6:09PM by PIB Delhi

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ट्वीट कर श्रीमती स्मृति ज़ूबिन इरानी, माननीय मंत्री  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, ने शुभकामनाएँ  दीं।  ट्वीट कर उन्होंने कहाअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस विषेश दिन पर आइये, "स्वस्थ भारत" बनाने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें और स्वयं को निरोग रखने का संकल्प लें।

*****

एसएस/एकेएस



(Release ID: 1934156)