प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने सिडनी में बिजनेस राउंडटेबल सम्मेलन को संबोधित किया

Posted On: 24 MAY 2023 3:28PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बिजनेस राउंडटेबल सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में इस्पात, बैंकिंग, ऊर्जा, खनन और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे अग्रणी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल हुए। ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भी बैठक में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने व्यापार करने में आसानी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए कई आर्थिक सुधारों और नए अवसरों के बारे में जानकारी दी। इनमें बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी परियोजनाओं के प्रति एकीकृत दृष्टिकोण के लिए मिशन गति शक्ति, जन धन-आधार-मोबाइल ट्रिनिटी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, हाइड्रोजन मिशन 2050, डाक जीवन बीमा (पीएलआई) योजना, अंतरिक्ष और भू-स्थानिक क्षेत्र में निजी निवेश, चिकित्सा उपकरणों के निर्माण की नई नीति और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने ऑस्टेलिया की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे, सूचना प्रौद्योगिकी, फिनटेक, दूरसंचार, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष, हरित हाइड्रोजन सहित नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों के निर्माण सहित स्वास्थ्य सेवा, महत्वपूर्ण खनिजों सहित खनन, कपड़ा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के बुनियादी ढांचे में निवेश के अवसरों लाभ उठाएं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भारत की प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ लाभप्रद साझेदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया।

राउंडटेबल सम्मेलन में भाग लेने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची :

 

क्र.सं.

कंपनी

कार्यकारिणी

1.

कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया

श्री मैट कॉमिन, अध्यक्ष और सीईओ

2.

रियो टिंटो

सुश्री केली पार्कर, सीईओ

3.

नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक

श्री फिलिप क्रॉनिकन, अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक

4.

ऑस्ट्रेलिया इंड्रस्ट्री बैंक

श्री इनेस विलोक्स, सीईओ

5.

बीएचपी

सुश्री गेराल्डिन स्लेटरी, अध्‍यक्ष ऑस्ट्रेलिया

6.

एटलासियन

श्री स्कॉट फ़रक्वर, सह-सीईओ और सह-संस्थापक

7.

सिडनी विश्वविद्यालय

प्रोफेसर मार्क स्कॉट एओ, कुलपति और अध्यक्ष

8.

ओरिका

श्री संजीव गांधी, प्रबंध निदेशक और सीईओ

9.

कोचलिअर

श्री डिग हॉविट, अध्यक्ष

10.

ऑस्ट्रेलिया व्यापार परिषद

सुश्री जेनिफर वेस्टाकॉट, सीईओ

11।

विसटेक

श्री रिचर्ड व्हाइट, सीईओ और संस्थापक

12.

एयरट्रंक

श्री रोबिन खुडा, संस्थापक और सीईओ

13.

एंटुरा

सुश्री टैमी चू, प्रबंध निदेशक

14.

क्विंटिस सैंडलवुड

श्री रिचर्ड हेनफ्रे, सीईओ

15.

यूएनएसडब्ल्यू

प्रोफेसर एटिला ब्रुंग्स, वाइस चांसलर और सीईओ

16.

रिचार्ज इंड्रस्टीज

श्री रॉबर्ट फिट्ज़पैट्रिक, सीईओ

17.

यूनिवर्सिटीज ऑस्ट्रेलिया

सुश्री कैटरिओना जैक्सन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी

18.

भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध केंद्र

सुश्री स्वाति दवे, अध्यक्ष, सलाहकार बोर्ड

19.

नवितास ग्रुप

श्री स्कॉट जोन्स, सीईओ

***

एमजी/एमएस/आरपी/वीएल/सीएस



(Release ID: 1926954) Visitor Counter : 296