कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

G-20 अंतर्गत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF), एम.पी. फार्मगेट एप एवं उद्यमी महिलायों का कृषि क्षेत्र में सहभागिता सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन

Posted On: 08 FEB 2023 6:59PM by PIB Delhi

G-20 में भारत की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में ‘One Earth, One Family, One Future’ थीम के माध्यम से वैश्विक एकता के भाव को प्रोत्साहित करने तथा महिलाओं की भागीदारी को कृषि के क्षेत्र में बढाने के उद्देश्य से एम.पी. फार्मगेट एप तथा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) अंतर्गत दिनांक 08 फरवरी 2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) एवं एम.पी. फार्म गेट पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है।

श्रीमती जी.व्ही. रश्मि, प्रबंध संचालक, मंडी बोर्ड द्वारा अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) से सम्बंधित जानकारी दी साथ ही मंडी बोर्ड द्वारा प्रवर्त एम.पी. फार्मगेट एप की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर पी.के.मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि AIF योजना का मध्यप्रदेश में व्यापक रूप से प्रसार हुआ है। जिसमे महिला उद्यमियों द्वारा उक्त योजना का व्यापक रूप से लाभ लेते हुए वर्तमान तक लगभग 2753 प्रोजेक्ट महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित किये गए है। उक्त योजना के प्रसार में मध्यप्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में प्रथम स्थान पर है। आपके द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में भाग लेते हुए मध्यप्रदेश शासन कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल द्वारा एम.पी.फार्म गेट एप की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कृषकों को उक्त एप पर उपज बेचने पर उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है एवं.महिलाऐं इससे जुड़कर बिना मण्डी जाऐ घर से ही बोली लगाकर उपज की खरीद फरोख्त कर सकती हैं।

मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी द्वारा अपने ऑनलाइन संदेश में कार्यशाला में शामिल हो रहे समस्त प्रतिभागियों को एआईएफ योजना तथा एमपी फार्म गेट ऐप के व्यापक रूप से उपयोग करने की बात कहते हुए अपनी शुभकामनाएं दी गई।

आयोजित कार्यशाला में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (AIF) योजना के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा जिसमें कृषि विभाग, नाबार्ड, उद्यानिकी, एपीडा, बैंक एवं अन्य संस्थाओं से आये हुए विशेषज्ञों द्वारा विषयवस्तु पर जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में प्रश्न उत्तर सत्र में प्रबंध संचालक महोदया द्वारा सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों के प्रश्नों का सारगर्भित उत्तर देकर शंकाओं का समाधान किया गया तथा एम.पी. फार्मगेट एप के बारे में भी महिला कृषकों, कृषि उद्यमियों, व्यापारियों आदि को जानकारी प्रदान की गयी।

पूजा सिंह  उप सञ्चालक एआई एफ द्वारा एआईएफ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एमपी फार्म गेट एप के संबंध में एनआईसी भोपाल के तकनीकी निदेशक श्री मुशर्रफ सुल्तान तथा मंडी बोर्ड के सहायक संचालक श्री योगेश नागले तथा श्री संदीप चौबे चीफ प्रोग्रामर द्वारा एमपी फार्म गेट ऐप के बारे में विस्तार से उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

कार्यशाला के अंत में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय जबलपुर के संयुक्त संचालक श्री आनंद मोहन शर्मा द्वारा आभार क्यक्त किया गया।कार्य शाला  मे जबलपुर अंचल की महिला उद्यमियों एवं  किसानो ने हिस्सा लिया।

WhatsApp Image 2023-02-08 at 5.15.45 PM.jpeg

6d946820-e877-41ea-b715-883b13887653.jpg

******

एसएनसी/पीके/एमएस



(Release ID: 1897462) Visitor Counter : 520


Read this release in: English