गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपोरेशन द्वारा नवनिर्मित साउथ वेस्ट जोन कार्यालय का उद्घाटन और कमज़ोर आर्थिक वर्ग के लिए 2140 आवासों एवं शकरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया

Posted On: 26 SEP 2022 8:30PM by PIB Delhi

आज लगभग 1100 करोड़ रुपए के कामों का गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में शिलान्यास या लोकार्पण हुआ है, इस क्षेत्र के विकास के लिए गुजरात सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 30 से ज्यादा तालाब नर्मदा के पानी से पूरे साल भरे रहें और बाकी बचे तालाबों में पानी भरने के बाद संग्रहित रहे ऐसी व्यवस्था अहमबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरशन और गुजरात सरकार ने की है

लगभग सवा करोड़ रूपए के खर्च से पिंक टॉयलेट, बनाने का काफी बड़ा प्रोजेक्ट आज यहां पर हाथ में लिया गया है

184 करोड़ रूपए के खर्च से सरखेज में 2140 गरीब परिवारों को खुद का घर देने के कार्य का आज भूमिपूजन किया गया है और इससे 2140 लोगों के खुद के घर का स्वप्न पूरा होगा

ज़मीन में से लगातार पानी निकालते रहने से भूजल स्तर में कमी आती है और जो पानी बाहर निकाला जा चुका है उसकी आपूर्ति का रास्ता खोजना होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के 75 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है

आजादी के अमृत महोत्सव के साल में ही हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं

मोदी जी पिछले 8 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर ले आए हैं, भारत इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना है और सारे भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है

जिस एकाग्रता, कर्तव्यनिष्ठा, दूरदर्शिता और परिश्रम से सख्त निर्णय लेकर

 मोदी जी ने अर्थतंत्र को गति और दिशा दी है उसके परिणामस्वरूप अगले पांच से सात साल में ही हम दुनिया की दूसरी या तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे

मोदी जी ने इस प्रकार की व्यवस्था खडड़ी की है कि पूरे विश्व में भारत उत्पादन का हब बने, दुनिया से आयात करने की बजाए खुद का निर्यात बढ़ाए और भारत की युवा पीढ़ी वैश्विक मंच पर खुद की क्षमता का लोहा मनवाए और देश की तरक्क़ी में योगदान दें

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में भारत एक के बाद एक गुलामी की सारी निशानियां पीछे छोड़ता जा रहा है, जैसे, राजपथ के बदले कर्तव्यपथ हो गया है और यह परिवर्तनसूचक परिवर्तन है

130 करोड़ भारतीयों के कर्तव्य के निर्वहन से भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के पुरुषार्थ का महायज्ञ और उसका प्रतीक यह कर्तव्यपथ है

ये लोगों को बहुमुखी प्रेरणा देनेवाला जज्बे और कर्तव्य का परिवर्तन भी है

चाहे नई शिक्षा नीति लानी हो, भारतीय भाषाओं को गौरव दिलाना हो, राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास हो, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाना हो, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो या फिर धारा 370 को समूल उखाड़कर कश्मीर को भारत के साथ जो़डना हो, ये सभी काम इसी परिवर्तन के परिचायक हैं

पिछले 20 सालों में गुजरात ने कभी कर्फ्यू नहीं देखा, और, किसी ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की हिम्मत नहीं की है

केन्द्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद गुजरात की सरहदें सुरक्षित है, तस्करों की हिम्मत नहीं है कि पोरबंदर और कच्छ में सीमापार से घुसपैठ कर पाएं

कई दशक पहले नर्मदा परियोजना का भूमिपूजन हुआ था और 2002 तक इसके पूरे होने का कोई ठिकाना नहीं था, लेकिन 2002 में श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उसके बाद नर्मदा परियोजना में गति आई और आज नर्मदा का पानी कच्छ और नलकांठा तक पहुंच पाया है

पूरे गुजरात में जयपुर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से मुंबई का मार्ग था, लेकिन आज राष्ट्रीय राजमार्ग के स्तर के दस राजमार्ग निर्मित हुए हैं

पिछली सरकारों ने गुजरात को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और अब केवल 20 साल में ही गुजरात का विकास का मॉडल देश के सभी राज्यों में स्वीकारा गया है

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपोरेशन द्वारा नवनिर्मित साउथ वेस्ट जोन कार्यालय का उद्घाटन और कमज़ोर आर्थिक वर्ग के लिए 2140 आवासों एवं शकरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RYKP.jpg

 

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज सुबह से लगभग 1100 करोड़ रुपए के कामों का गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में शिलान्यास या लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए गुजरात सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित जोनल ऑफिस में प्रॉपर्टी टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, रजिस्ट्रेशन के काम, इंजीनियरिंग विभाग के काम और सभी प्रकार के टैक्स कलेक्शन और सभी शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था की गई है। श्री शाह ने कहा कि लगभग 5.43 करोड़ रूपए के खर्च से शीलज तालाब, 16 करोड़ रूपए के खर्च से सरखेज तालाब के चारों ओर डेकोरेटिव ग्रिल, कंपाउंड वॉल, लैंड स्केपिंग बच्चों के लिए प्ले एरिया, सीनियर सिटीजन का एरिया, वॉक-वे, खाने-पीने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002NM8Q.jpg

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 30 से ज्यादा तालाब नर्मदा के पानी से पूरे साल भरे रहें और बाकी बचे तालाबों में पानी भरने के बाद संग्रहित रहे ऐसी व्यवस्था अहमबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरशन और गुजरात सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024  से पहले इन सभी तालाबों के काम पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा नर्मदा का पानी इन सभी जगहों पर पहुंचे और बोटिंग के लिए हर जगह शुद्ध पानी उपलब्ध हो, इस प्रकार की व्यवस्था म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन ने की है। लगभग सवा करोड़ रूपए के खर्च से पिंक टॉयलेट, बनाने का काफी बड़ा प्रोजेक्ट आज यहां पर हाथ में लिया गया है।

श्री अमित शाह ने कहा कि 184 करोड़ रूपए के खर्च से सरखेज में 2140 गरीब परिवारों को खुद का घर देने के कार्य का आज यहां  भूमिपूजन किया गया है। 2140 लोगों के खुद के घर का स्वप्न पूरा होगा और पारदर्शी रूप से लॉटरी सिस्टम से सभी आवेदनकर्ताओं में से उनका चयन किया जाएगा और उन्हें घर मिले, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में सबको घर देने की दिशा में कई प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि भूजल के स्तर को ऊपर लाना गुजरात के लिए एक बड़ी चुनौती है। श्री शाह ने कहा कि ज़मीन में से लगातार पानी निकालते रहने से भूजल स्तर में कमी आती है और जो पानी बाहर निकाला जा चुका है उसकी आपूर्ति का रास्ता खोजना होगा, इसीलिए सभी सोसाइटीज़ द्वारा 80-20 के अनुपात में बारिश के पानी के संचयन के लिए परकोलेटिंग वेल बनाने का काम आज म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने टोकन के रूप में शुरू किया है और इसकी शुरूआत शीलज की एक सोसाइटी से की गई है। उन्होंने कहा कि सभी सोसाइटीज़ को इनिशिएटिव लेकर, 20 प्रतिशत लोगों का योगदान लेकर बारिश के पानी को जमीन में वापस पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0037VZK.jpg

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के 75 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साल में ही हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी पिछले 8 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें नंबर पर ले आए हैं, और इस पर हम सबको गर्व है। ख़ास बात ये है कि भारत इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना है और सारे भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है। श्री शाह ने कहा कि जिस एकाग्रता, कर्तव्यनिष्ठा, दूरदर्शिता और परिश्रम से सख्त निर्णय लेकर मोदी जी ने अर्थतंत्र को गति और दिशा दी है, उसके परिणामस्वरूप हम 11वें से पांचवे नंबर पर आ गए हैं और अगले पांच से सात साल में ही हम दुनिया की दूसरी या तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने इस प्रकार की व्यवस्था खडड़ी की है कि पूरे विश्व में भारत उत्पादन का हब बने, दुनिया से आयात करने की बजाए खुद का निर्यात बढ़ाए और भारत की युवा पीढ़ी वैश्विक मंच पर खुद की क्षमता का लोहा मनवाए और देश की तरक्क़ी में योगदान दें।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में भारत एक के बाद एक गुलामी की सारी निशानियां पीछे छोड़ता जा रहा है। जैसे, राजपथ के बदले कर्तव्यपथ हो गया है और यह परिवर्तनसूचक परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के कर्तव्य के निर्वहन से भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के पुरुषार्थ का महायज्ञ और उसका प्रतीक यह कर्तव्यपथ है। ये  कई प्रकार के लोगों को बहुमुखी प्रेरणा देनेवाला परिवर्तन है। यह परिवर्तन जज्बे और कर्तव्य का भी है और उसके परिणामस्वरूप चाहे नई शिक्षा नीति लानी हो, भारतीय भाषाओं को गौरव दिलाना हो, राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास हो, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाना हो, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो या फिर धारा 370 को समूल उखाड़कर कश्मीर को भारत के साथ जो़डना हो, ये सभी काम इसी परिवर्तन के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय घर में ज्यादा अनाज और सब्जी का संग्रह करके रखना पड़ता था, बैंक एक घंटे के लिए खुलते थे और बहुत भीड़ होती थी। लेकिन पिछले 20 सालों में गुजरात ने कभी कर्फ्यू नहीं देखा, और, किसी ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की हिम्मत नहीं की है। केन्द्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद गुजरात की सरहदें सुरक्षित है, तस्करों की हिम्मत नहीं है कि पोरबंदर और कच्छ में सीमापार से घुसपैठ कर पाएं। गुजरात की सुरक्षा को मज़बूत बनाने का काम नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00448LZ.jpg

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कई दशक पहले नर्मदा परियोजना का भूमिपूजन हुआ था और 2002 तक इसके पूरे होने का कोई ठिकाना नहीं था। 2002 में श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उसके बाद नर्मदा परियोजना में गति आई और आज नर्मदा का पानी कच्छ और नलकांठा तक पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात में सड़क निर्माण में जयपुर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से मुंबई का मार्ग था, लेकिन आज राष्ट्रीय राजमार्ग के स्तर के दस राजमार्ग निर्मित हुए हैं। आज गुजरात के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आती है, ये सब नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। श्री शाह ने कहा कि पिछली सरकारों ने गुजरात को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। केवल 20 साल में ही गुजरात का विकास का मॉडल देश के सभी राज्यों में स्वीकारा गया है।

*****

एनडब्ल्यू / एवाई / एके / आरआर / एएस



(Release ID: 1862423) Visitor Counter : 150