गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की गौरव, भारत की हर बेटी को शुभकामनाएं दीं


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Women Development की सोच को Women-Led Development के संकल्प में बदला और अवसरों के द्वार खोले, आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं

श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसी ढ़ेरों योजनाओं से पूरे देश में बेटियों को गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में अपनाने की अपील की, जिसके परिणामस्वरूप ये जन अभियान में बदला और लिंगानुपात में क्रांतिकारी सुधार आए

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2022 11:34AM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की गौरव, भारत की हर बेटी को शुभकामना दी। ट्वीट्स के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Women Development की सोच को Women-Led Development के संकल्प में बदला और अवसरों के द्वार खोले। आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर मैं देश की गौरव भारत की हर बेटी को शुभकामनाएं देता हूँ।

श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसी ढ़ेरों योजनाओं से पूरे देश में बेटियों को गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में अपनाने की अपील की, जिसके परिणामस्वरूप ये जन अभियान में बदला और लिंगानुपात में क्रांतिकारी सुधार आए

 

 

*****

एनडब्ल्यू / आरके / एवाई / आरआर


(रिलीज़ आईडी: 1792084) आगंतुक पटल : 454