PIB Headquarters
azadi ka amrit mahotsav

कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन

Posted On: 23 SEP 2021 4:34PM by PIB Delhi

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020FX3.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BPSF.jpg

 

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक टीके की 83.39 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं
  • देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम, वर्तमान में 0.90 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सबसे कम
  • भारत में सक्रिय मामले 3,01,640, 187 दिनों में सबसे कम
  • बीते 24 घंटे में देश में 31,923 नये मामले दर्ज किये
  • संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.77 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक
  • बीते 24 घंटे में 31,990 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, देश में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 3,28,15,731 हुई
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.11 प्रतिशत, पिछले 90 दिनों से 3 प्रतिशत से कम
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.09 प्रतिशत, पिछले 24 दिनों से 3 प्रतिशत से कम
  • अब तक कुल 55.83 करोड़ टेस्ट किए गए

#Unite2FightCorona

#IndiaFightsCorona

 

PRESS INFORMATION BUREAU

MINISTRY OF INFORMATION & BROADCASTING

GOVERNMENT OF INDIA

Image

Image

Image

कोविड-19 अपडेट

भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 83 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े के पार पहुंचा

बीते चौबीस घंटे में 71 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं

 

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97.77 प्रतिशत

पिछले 24 घंटों में 31,923 नए रोगी सामने आए

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या (3,01,640) कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत

पिछले 90 दिनों के लिए साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (2.11 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम

पिछले 24 घंटों में 71,38,205 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 83 करोड़ (83,39,90,049) के ऐतिहासिक आंकड़े के पार पहुंच गया है। इस उपलब्धि को 81,69,260 टीकाकरण सत्रों के जरिये हासिल किया गया है।

आज प्रातः 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार है:

  स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,70,205

दूसरी खुराक

87,85,834

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,47,309

दूसरी खुराक

1,46,71,244

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

33,77,76,289

दूसरी खुराक

6,69,10,347

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

15,37,13,610

दूसरी खुराक

7,15,16,250

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

9,83,05,587

दूसरी खुराक

5,35,93,374

कुल

83,39,90,049

 

पिछले 24 घंटों में 31,990 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,28,15,731 हो गई है।

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.77 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GVU7.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 88 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 31,923 नए मरीज सामने आए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003USBD.jpg

वर्तमान में 3,01,640 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.90 प्रतिशत हैं। मार्च,2020 के बाद से सक्रिय मामलों की सबसे कम संख्या है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00406W6.jpg

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,27,443 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 55.83 करोड़ (55,83,67,013) जांच की गई हैं।

देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 2.11 प्रतिशत है जो पिछले 90 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.09 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 24 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 107 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1757182

 

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता पर अपडेट

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 80.67 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 4.29 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके उपलब्ध, 64 लाख से अधिक टीके भेजे जाने के लिए तैयार

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

 

वैक्सीन की खुराकें

(23 सितंबर, 2021 तक)

 

 

आपूर्ति

80,67,26,335

 

भेजे जाने के लिए तैयार टीके

64,00,000

 

 

शेष वैक्सीन

4,29,03,090

 

 

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से टीके की 80.67 करोड़ से अधिक (80,67,26,335) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही 64 लाख (64,00,000) से अधिक टीके भेजे जाने के लिए तैयार हैं।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 4.29 करोड़ से अधिक (4,29,03,090) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1757164

 

कोविड-19 अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य: महामारी को समाप्त करने और भविष्य की तैयारी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा की आवश्यकता

 

कोविड-19 अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य:

महामहिम,

कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर में अभूतपूर्व व्यवधान पैदा किया है। यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। दुनिया के अधिकांश हिस्सों में टीकाकरण नहीं हुआ है और इसलिए राष्ट्रपति बाइडेन की पहल अत्यंत सामयिक है और मैं इसका स्वागत करता हूं।

 

महामहिम,

भारत संपूर्ण मानवता को एक परिवार मानता है। भारत में दवा उद्योग ने विभिन्न कम लागत वाले नमूना परीक्षण किट, दवाएं, चिकित्सा उपकरण और पीपीई किट का उत्पादन किया गया है। इन्हें कम कीमत पर विकासशील देशों में भेज दिया गया है। हमने 150 से अधिक देशों में दवा और चिकित्सा उपकरण भेजे हैं। भारत ने दो ऐसे टीके विकसित किए हैं जिन्हें आपात स्थिति के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति है। यह दुनिया के पहले डीएनए आधारित टीकों में से एक है।

विभिन्न भारतीय कंपनियां विभिन्न दवाओं के उत्पादन में शामिल रही हैं।

इस साल की शुरुआत में, हमने 95 देशों और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को टीके भेजे थे। जब हमारे देश में कोरोना की दूसरी लहर आई तो पूरा विश्व एक परिवार के रूप में भारत के साथ आया।

भारत के प्रति आपके सहयोग और सहानुभूति के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं।

वैश्विक कोविड-19 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का वक्तव्य पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: :https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1757110

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने कोविड होने के बाद की स्थिति का (सीक्वल) मॉड्यूल जारी किया

ये मॉड्यूल चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड के दीर्घकालीन प्रभावों से निपटने के लिए दिशानिर्देश उपलब्ध कराएंगे‘ : श्री मंडाविया

अगर अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को उचित ज्ञान और प्रशिक्षण प्राप्त हो जाए तो वे कोविड के बाद की चुनौतियों के विरुद्ध इस लड़ाई में मूल्यवान संसाधन बन सकते हैं ‘ : डॉ. भारती प्रवीण पवार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की उपस्थिति में कोविड के बाद की स्थिति (सीक्वल) का मॉड्यूल जारी किया। ये मॉड्यूल कोविड के दीर्घकालीन प्रभावों से निपटने में देश भर में चिकित्सकों, नर्सों, पैरामैडिक्स तथा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता के निर्माण में सहायता करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिशानिर्देशों को जारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हें चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड के दीर्घकालीन प्रभावों के मुद्वे से निपटने के लिए दिशानिर्देश उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड के सक्रिय तथा व्यापक उपचार के लिए यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उपचार का न्यूनतम दुष्प्रभाव तथा कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

जानकारी के लिये: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1757251

 

महत्वपूर्ण ट्वीट

*****

एमजी/एएम/डीवी



(Release ID: 1757387) Visitor Counter : 579