रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डेफएक्‍सपो-2020 वेबसाइट लॉन्‍च की

प्रदर्शकों को वेबसाइट पर स्‍पेस की शुरूआती बुकिंग पर छूट मिलेगी

Posted On: 30 SEP 2019 11:42AM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में 05-08 फरवरी, 2020 को आयोजित होने वाले डेफएक्सपो के 11वें संस्करण की वेबसाइट आज दिल्‍ली में लॉन्च की। प्रदर्शकों को वेबसाइट www.defexpo.gov.in ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती हैइसके अलावा वेबसाइट डीपीएसयू और आयुध कारखानों क उत्पादों के बारे में जानकारीपूर्ण उपलब्‍ध कराती है।  

वेबसाइट प्रदर्शकों को पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करने और स्थान बुक करने की सुविधा देती है। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान और बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकों के लिए सम्‍मेलन कक्ष और अन्‍य स्थानों की बुकिंग सुविधा उपलब्‍ध कराती है। प्रदर्शक 31 अक्टूबर, 2019 से पहले वेबसाइट पर जगह बुक करके प्रारंभिक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

डेफएक्सपो में व्यावसायिक दिनों के दौरान अर्थात 05-07 फरवरी, 2020 तक जाने के लिए व्‍यापारी वेबसाइट पर अपने टिकट खरीद सकते हैं। 08 फरवरी, 2020 को आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। हालांकि आम लोगों को इसके लिए वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करान होगा और उनके पंजीकृत ईमेल पते पर ई-टिकट भेजजाएंगे। प्रदर्शक और आम लोग वेबसाइट पर  'हमसे संपर्क करें'  मेनू का उपयोग कर पूछताछ कर सकते हैं।

डेफएक्सपो 2020 की कवरेज के लिए मीडियाकर्मी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

   **********     

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एके/एसके-3319



(Release ID: 1586696) Visitor Counter : 293


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil